स्वस्थ्य रहने कल हजारों लोग लगाएंगे दौड़,गुप्ता हॉस्पिटल द्वारा धमतरी मैराथन का आयोजन : सेहत के प्रति लोगो को जागरूक करने डॉ गुप्ता की खास पहल

669

धमतरी। लोगो की दिनचर्या इतनी व्यस्त हो गयी है कि अपने शरीर की ओर बिल्कुल भी ध्यान नही दे पाते, जिसका सीधा असर बाद में स्वास्थ्य पर पड़ता है। कई प्रकार की बीमारियां घेर लेती है, तब सिर्फ अस्पतालों का चक्कर काटना पड़ता है। साथ ही शरीर को बहुत ही तकलीफ झेलनी पड़ती है, लोगो के इस दर्द का बहुत ही करीब से अनुभव गुप्ता हॉस्पिटल के डॉक्टर सुमित गुप्ता ने किया। उन्होंने पाया कि बीमारी की सबसे बड़ी वजह लोगो की जीवनशैली में आया परिवर्तन है, लोग अगर रोजाना दौड़ लगाए व कसरत करे तो शरीर फिट रहेगा। बस फिर लोगो के स्वास्थ्य की चिंता करने वाले डॉ सुमित गुप्ता ने अपनी ओर से लोगो को जागरूक करने का प्रयास करने की ठान ली और लगातार तीन वर्षों से धमतरी मैराथन का आयोजन कराते आ रहे है। वैसे इस आयोजन में लोग एक दिन दौड़ लगाते है पर स्वाथ्य सम्बन्धी दी गयी टिप्स का असर होता है कि कई लोग दौड़,कसरत को अपनी रोज की रूटीन में शामिल कर लेते है, यह आयोजन की सफलता को दर्शाता है। यही कारण है कि लोगो मे इस आयोजन को लेकर काफी उत्साह रहता है, हर साल हजारों लोग इसमे दौड़ लगाते है। गुप्ता
हॉस्पिटल एवं गुप्ता फर्टिलिटी एंड टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर धमतरी द्वारा पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह आयोजन 16 फरवरी को किया गया है, जिसमे स्वास्थ्य रहने हजारों लोग दौड़ लगाएंगे। आयोजन का एकमात्र उद्देश्य स्वस्थ्य के प्रति लोगों जागरूकता करना है इसलिए नाम धमतरी मैराथन रन फॉर हेल्थ दिया गया है। डॉ सुमित गुप्ता का कहना है कि अधिकतर बीमारिया, मोटापा टेन्शन की वजह से हो रही है। जिससे निजात पाने का सबसे सस्ता उपाय है वॉकिंग व रनिंग। लोग सेहत के प्रति सजग रहते हुए अगर रोजाना पैंतालीस मिनट स्परिंट वॉक करे या पाँच किमी रनिंग करें तो मोटापे, मधुमेह, तनाव और कई बीमारियों से दूर रह सकते है. इस मैराथन का उद्देश्य लोगो को सिर्फ एक दिन दौड़ाना नही बल्कि शहरवसियों को अपनी सेहत का ख्याल रखने के लिए जागरूक करना है। रनिंग व वाकिंग को अपनी रोज की आदत में शुमार करना मतलब शरीर को स्वस्थ्य बनाए रखने की दिशा में ठोस कदम उठाना है, इसलिए आयोजन के जरिये ज्यादा से ज्यादा लोगो को प्रेरित किया जा रहा है। खास बात की धमतरी मैराथन कोई कॉम्पटिशन नहीं बल्कि स्वास्थ्य जागरूकता का अभियान है, फिर भी अधिक लोगो को इसमे शामिल करने के लिए कुछ इनाम रखे गए है। लकी ड्रॉ में धावकों को अट्रैक्टिव गिफ्ट्स दिए जाएँगे जो स्वास्थय संबंधित होंगे। आयोजकों ने शहरवसियों से अपील की है कि वे अपने स्वास्थय के प्रति जागरूक हो और सभी धमतरी मैराथन का हिस्सा बने। यह मैराथन क्रमश: 5 एवं 10 किलोमीटर दौड़ कर पूरी की जावेगी। मैराथन को लेकर लोगो के उत्साह का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अब तक 2500 से अधिक लोगों ने आनलाइन पंजीयन करवा लिया है। इच्छुक गुप्ता हॉस्पिटल, फिट लाईफ फिटनेस क्लब में पहुंचकर एवं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा रहे है। मैराथन का शुभारंभ रविवार की सुबह एकलव्य खेल परिसर से होगा। इस आयोजन का उद्देश्य लोगों को अपने शरीर एवम स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है इसलिए आयोजन में किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है।
मैराथन के लिए सभी धावकों को सुबह 5.15 बजे उपस्थित होकर अपना रनिंग बिब एवम फी टीशर्ट लेना होगा। आयोजकों ने बताया कि 10 किमी की दौड़ सुबह ठीक 6.30 बजे होगी एवम 5 किमी की दौड़ सुबह ठीक 7 बजे शुरू कर दी जावेगी। इस मैराथन में बच्चे महिला पुरुष, सीनियर सिटीजन जिला प्रशासन, नगर निगम, सभी स्कूल कालेज के स्टूडेंट्स स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश लेकर दौड़ेंगे। आयोजन को सफल बनाने के लिए गुप्ता हॉस्पिटल, फिट लाईफ फ्टिनेस क्लब, होटल मित्तल रेसीडेंसी, पेंट हाउस, होम डेकोरेट रायपुर, धमतरी रनर्स ग्रुप, बालाजी गैस डीलर, एचपी गैस का विशेष सहयोग मिल रहा है। अधिक जानकारी के लिए गुप्ता हॉस्पिटल धमतरी मोबाइल- 8718839014 एवं फिट लाईफ फिटनेस क्लब मो.- 8770305747 से संपर्क किया जा सकता है।