धमतरी | 15 अगस्त के अवसर पर पोस्ट आफिस वार्ड के गौरा चौरा गली मे ध्वजारोहण कर शहीदों को याद किया गया | भारत माता के छाया चित्र मे पुष्प माला अर्पित कर पूजा वंदन किया गया| मुख्य अतिथि जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष गुड्डा रजक ने ध्वजारोहण कर कहा कि हर शहीद स्वतंत्रता सेनानी है |आज स्वतंत्रता दिवस का पर्व मनाते हुए हमें उन शहीदों को भी याद करना चाहिए जिन्होंने अपने प्राणों का बलिदान देकर यह सुनिश्चित किया कि हम सिर उठाकर जी सके |हमें यह भी याद रखना चाहिए कि आज जब हम 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की खुशियां मना रहे है तब हमारी सीमाओं की रक्षा कौन कर रहा है| हम उन वीर जवानों का बलिदान कभी नहीं भूलेंगे |
इस अवसर पर पवन पटेल , सोहनलाल रजक , देवकुमार , सुनील साहू, हिमांशी रजक, दिनेश पटेल , विनोद, कृष्णा निर्मलकर , राजेश रजक , आर्यना, आदित्य , राहुल , कान्हा रजक , गाय्यू , टिपेश , निखिल पटेल , शैलेश रजक , साहील थे |