स्वच्छता एवं स्वच्छ पेयजल पर होगा जन आंदोलन

511
धमतरी | महिला एवं बाल विकास विभाग की महत्वाकांक्षी योजना पोषण अभियान के तहत आम लोगों में व्यवहार परिवर्तन के लिए जनआंदोलन आई.ई.सी. गतिविधियों का आयोजन प्रत्येक माह किया जाना है। इसके अंतर्गत इस माह 28 अक्टूबर तक स्वच्छता एवं स्वच्छ पेयजल थीम पर आधारित प्रचार-प्रचार से संबंधित गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते चुनौतीपूर्ण स्थिति में स्चछता एवं स्वच्छ पेयजल विषय पर इस माह फोकस करते हुए तिथिवार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 24 अक्टूबर को गृहभेंट के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा परामर्श कार्य, सही ढंग से हाथ धोने के तरीके से संबंधित परामर्श वीडियो क्लीपिंग के माध्यम से किया जाएगा। 26 अक्टूबर को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसी तरह 27 अक्टूबर को शिक्षा विभाग के साथ अभिसरण करते हुए विद्यार्थियों के लिए डिजिटल प्लेटफाॅर्म के माध्यम से पेंटिंग, स्लोगन, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें डिजिटल माध्यम से निबंध एवं क्विज प्रतियोगिता शामिल है। अंतिम दिन 28 अक्टूबर को स्वच्छता एवं स्वच्छ पेयजल पर वेबीनार सह प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्वच्छ भारत मिशन, नगरीय प्रशासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सहयोग से प्रचार-प्रसार एवं गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी उक्त गतिविधियों के आयोजन के लिए कोविड-19 से संबंधित राज्य शासन के सभी निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को डिजिटल माध्यम से किए जाने तथा इसकी जानकारी पोषण अभियान जन आंदोलन डैशबोर्ड पर अपलोड कर कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को अवगत कराने के लिए कहा है।