स्पंदन के वर्चुअल डांडिया, गरबा में प्रतिभागी मचा रहे धमाल 

409

रायपुर| स्पंदन परिवार द्वारा गुजराती परिवारों के लिये वर्चुअल डांडिया, गरबा प्रतियोगिता रणकारो-2020 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है | इस कार्यक्रम को लेकर समाज में  जबरदस्त उत्साह है | प्रतिभागी पारंपरिक वेशभूषा जैसे कुर्ता पायजामा,केड़िया, चन्या-चोली  में  प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चाँद लगा रहे है | इस आयोजन की जमकर तारीफ हो रही है | प्रतिदिन प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिए जा रहे है |“ रणकारो “ 2020 के चौथे दिन  के मुख्य अतिथि मुकेश भाई रायचुरा धमतरी , राजेश भाई नथवाणी भिलाई,  प्रफुल्ल भाई बारमेड़ा रायपुर थे | निर्णायक श्रीमती कविता बेन बुधदेव राजनांदगाँव, श्रीमती भारती बेन जैन भिलाई, श्रीमती जागृति बेन दोषी धमतरी थे | रणकारो” 2020 वर्चुअल डांडिया प्रतियोगिता के 19 अक्टूबर के विजेता  प्रतिभागी क्रमांक ( 10 ) निधि जानी एवं  ग्रुप  बिलासपुर,  प्रतिभागी क्रमांक ( 9 ) चहक कौशिक ठक्कर  बिलासपुर रायपुर, प्रतिभागी क्रमांक ( 3 ) हेतल चावड़ा ,  हिरल झवेरी रायपुर थे | प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को क्रमशः 3000 रुपए, 2000 रुपए, 1000 की राशि देने की घोषणा मुख्य अतिथि प्रीतेश गांधी धमतरी द्वारा की गई है |