स्पंदन अभियान के तहत पुलिस जवानों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य हेतु कराया गया योगाभ्यास

572

योगाभ्यास में पुलिस कप्तान सहित पुलिस राजपत्रित एवं अराजपत्रित अधिकारी व कर्मचारी गण हुए सम्मिलित

वैश्विक महामारी नोवल कोरोना वायरस (Covid-19) के लगातार बढ़ते संक्रमण के दौरान पुलिस जवान लगातार ड्यूटीरत् रहकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करते समय कई बार मानसिक तनाव एवं शारीरिक थकान से भी गुजरना पड़ता है। पुलिस जवानों को इसी मानसिक तनाव से बचाने एवं उनकी शारीरिक क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ श्री डी.एम. अवस्थी द्वारा स्पंदन अभियान की शुरुआत की गई है। जिसके तहत पुलिस जवानों के मानसिक तनाव को दूर करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा जवानों की समस्याओं का आवश्यक समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक  बी.पी. राजभानु द्वारा पुलिस जवानों के लगातार ड्यूटीरत रहने से उनके शारीरिक एवं मानसिक तनाव को दूर करने तथा कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षा के मद्देनजर शारीरिक प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से योगाभ्यास कराने के निर्देश दिए तथा शुक्रवार को जनरल परेड के दिन प्रशिक्षित योग शिक्षक श्री ऋषभ त्रिपाठी को आमंत्रित कर पुलिस लाइन ग्राउंड में अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ स्वयं उपस्थित होकर जवानों के साथ योगाभ्यास में सम्मिलित हुए। प्रशिक्षित योग शिक्षक द्वारा उपस्थित पुलिस जवानों को उनकी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले योगासन एवं योग के महत्व को बताकर योगाभ्यास कराया गया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय ने जवानों की समस्याओं को सुनकर उसके निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश देते हुए सभी जवानों को तनावमुक्त होकर अपने कर्तव्यों के साथ-साथ पारिवारिक दायित्वों का निर्वहन करने समझाइश दिया गया है।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरुण जोशी, उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्रीमती सारिका वैद्य, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुरूद श्री रश्मि कांत मिश्र, रक्षित निरीक्षक श्री के देव राजू, निरीक्षक प्रणाली वैद्य, गगन बाजपेई, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली श्री भावेश गौतम, अर्जुनी श्री उमेंद टंडन, रुद्री श्री युगल किशोर नाग, यातायात प्रभारी श्रीमती सत्यकला रामटेके, सूबेदार श्रीमती रेवती वर्मा एवं अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी गण उपस्थित रहे।