स्कूली छात्र छात्राओं ने किया नगरी थाने का भ्रमण,पुलिस के दैनिक कामकाज के बारे में दी गई जानकारी

587

नगरी | पुलिस अधीक्षक महोदय श्री बी.पी. राजभानु के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में सामुदायिक पुलिसिंग अभियान के तहत स्कूली छात्र छात्राओं को जागरूक करने के उद्देश्य से समय-समय पर पुलिस स्टाफ के द्वारा स्कूलों में जाकर आवश्यक जानकारी दिया जा रहा है, साथ ही स्कूली छात्र छात्राओं को थाना का भ्रमण कराकर पुलिस के दैनिक कामकाज के बारे में भी बताया जा रहा है।

इसी परिपेक्ष में आज दिनांक 29/02/2020 को शासकीय प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला हरदीभाठा नगरी के स्कूली छात्र-छात्राओं को एवं शिक्षकों को थाना नगरी का भ्रमण कराते हुए थाना में पदस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों से मुलाकात कराकर थाना के दैनिक कामकाज के विषय में उन्हें अवगत कराते हुए बच्चों पर घटित होने वाले अपराध एवं यातायात नियमों के संबंध में बता कर उसका पालन करने तथा नशा जैसे विकृति से दूर रहकर अच्छा भविष्य बनाने के संबंध में बताया गया, जिस पर उपस्थित स्कूली बच्चों के द्वारा थाना स्टाफ को धन्यवाद दिया गया। इस दौरान थाना प्रभारी श्री एन. एस. ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक चंद्रशेखर गेडाम, प्रधान आरक्षक शेखर सिन्हा, आरक्षक योगेश ध्रुव, महिला आरक्षक आरती ध्रुव एवं शासकीय प्राथमिक शाला माध्यमिक शाला हरदीभाठा के शिक्षक गण, छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।