सौंगा में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन  

173

मगरलोड। ग्राम पंचायत सौंगा में तीन लाख रूपये की लागत से शौचालय निर्माण कार्य एवं एक लाख 24 हजार रुपये की लागत से सरकार की महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत बनाये गये गौठान में पाईप लाईन विस्तार कार्यों का भूमिपूजन हुआ । इस दौरान खुमान सिंह साहू, सरपंच भूषण लाल साहू, मुकेश साहू, महेन्द्र साहू, रमेंद्र निषाद, रमेशर साहू, उपसरपंच हेमलता साहू, पंच हेमलाल साहू, नंदू निषाद, चेतन साहू, तुलसीदास साहू, डोमन साहू , हिरमोतिन साहू, नर्मदा साहू, फेकन साहू, रूखमणी साहू, रामायण साहू, रंजीता साहू व ग्रीन आर्मी की अध्यक्ष कौशिल्या साहू व सचिव शिवकुमारी साहू सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।