
सोरिद एवं जोधापुर वार्ड वासियों को भरी गर्मी में निस्तारी की सुविधा मिलेगी बेजुबान जानवरो को पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा
धमतरी । लिमाही तालाब कुछ दिनों पहले तक सूखा नजर आ रहा था पर अब उसकी तस्वीर बदलने लगी है। दरअसल गंगरेल से तालाब में पानी पहुंचाने की निगम ने व्यवस्था की है। सोरिद वार्ड एवं जोधापुर वार्ड वासियों को भरी गर्मी में भी निस्तारी की बेहतर सुविधा मिले और आसपास के घरों का मोटर पंप का लेबल बना रहे इस बात को संज्ञान में लेते हुए महापौर विजय देवांगन ने लिमाही तालाब को भरने निर्देश दिया।
पार्षद रितेश नेताम, दीपक गजेंद्र, सोमेश मेश्राम और वार्डवासियों ने तालाब भरने की मांग की थी जिसे गम्भीरता से लेते हुए महापौर ने अधिकारी-कर्मचारियों को सोरिद वार्ड के लीमाही तालाब को श्यामतराई तरफ से आ रहे केनाल की सफाई करवाकर जल्द भरने कहा, जिस पर तालाब भरने का कार्य जारी है, जिसका निरीक्षण करने नगर निगम जल विभाग के अध्यक्ष अवैश हाशमी एवं स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष केंद्र कुमार पेंदरिया साथ में सोरिद वार्ड के पार्षद रितेश नेताम और कांग्रेस पार्षद दल के प्रवक्ता सोमेश मेश्राम पहुंचे।जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी ने कहा कि तालाबो की असली पहचान पानी से होती है इसलिए निगम का खास ध्यान तालाबो को भरने पर है, फिर भूमि के जल स्तर को बनाए रखने और निस्तारी सुविधा के लिए भी तालाब भरना जरूरी है। शहर के आमा तालाब, रमसगरी तालाब, त्यागी तालाब, खोड़िया तालाब, नया तालाब, गोकुलपुर के पास डबरी को भरा गया। अब लिमाही तालाब व महिमासागर तालाब को भरा जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष केंद्र कुमार पेंदरिया ने नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सचिंद्र थवाईत को केनाल का पानी खेतो में जा रहा है उसके लिए मेड़ बनाने कहा जिससे तालाब भरने वाले पानी की बर्बादी न हो और केनाल की ठीक से और सफाई करने कहां जिससे तालाब में भारी मात्रा में पानी पहुंच सके और शहर का लीमाही तालाब जल्दी भर सकें।
इस दौरान निगम के कर्मचारी रामनारायण महेश्वरी,श्यामलाल हिरवानी,अजय देवांगन,सत्तू पटेल उपस्थित थे।