सुशांत केस में NCB की जांच से दहशत में तस्कर, डर के मारे समंदर में फेंक रहे हैं ड्रग्स

535

मुंबई | अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अब ड्रग्स कनेक्शन भी सामने आ गया है. NCB की टीम इस पूरे मामले की जांच कर रही है. दिल्ली एनसीबी के 5 अधिकारी मुंबई में जांच करने पहुंचे हैं और जैसे ही एनसीबी की जांच शुरू हुई है, मुंबई में ड्रग्स माफियाओं में दहशत फैल गई है. दरअसल, जब से ड्रग्स को लेकर रिया की व्हाट्सएप चैट सामने आई है, उसके बाद से माफियाओं ने ड्रग्स को जलाना और उसे समंदर में फेंकना शुरू कर दिया है. ये इनपुट नारकोटिक्स की टीम को जांच के दौरान मिला है

एनसीबी को जांच में पता चला है कि बॉलीवुड में ड्रग्स सप्लाई करने वाले बड़े-बड़े ड्रग्स पैडलर अपने ड्रग्स को नष्ट करने में लगे हुए है. नारकोटिक्स की टीम ने जिस अब्बास और करण को गिरफ्तार किया है, वह एक खास किस्म की ड्रग्स बेचते हैं जिसकी एक ग्राम की कीमत 5 हज़ार रुपये है. नारकोटिक्स डीजी ने ये आदेश दिया है कि जिस तरह से मुंबई में दाऊद के समय 1993 मे बम ब्लास्ट हुआ था, उसके बाद जिस तरह मुंबई पुलिस और नेशनल एजेंसियों ने अंडरवर्ल्ड पर काम करना शुरू किया था. इसी तरह अब एनसीबी की टीम मुंबई, गोवा और आसपास से पूरे ड्रग्स रैकेट और नेक्सेस पर काम करेंगी. जो दो ड्रग्स पैडलर गिरफ्तार हुए थे उनसे रिया एंड कंपनी का डायरेक्ट कोई कनेक्शन नहीं निकला है, लेकिन इनसे रिया एंड कंपनी को ड्रग्स कौन सप्लाई करते थे, उन ड्रग्स पैडलर्स के बारे में अहम जानकारी मिल सकती है. लिहाजा उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है.  रिया की व्हाट्सएप चैट मैं एक गौरव आर्या नाम के शख्स का नाम सामने आया है, जिससे रिया साफ तौर पर ड्रग्स की बात कर रही हैं. आखिरकार यह गौरव आर्य कौन हैं. दरअसल, गौरव आर्या गोवा का एक होटलियर है. सूत्रों का कहना है कि ड्रग्स केस में रिया जिस गौरव आर्य से व्हाट्सएप पर चैट कर रही थीं, उसका सीधा-सीधा संबंध अंडरवर्ल्ड से है. गौरव अंडरवर्ल्ड के ड्रग्स रैकेट का हिस्सा है. गौरव सीधे क्लाइंट्स को और रेव पार्टी में ड्रग्स सप्लाई करता है. रिया चक्रवर्ती भी उसकी एक क्लाइंट हैं.