सुपोषण अभियान के लिए दिया 5 लाख का चेक

579
ramu rohra dhamtari

धमतरी। धमतरी जिला राइस मिल एसोसिएशन में द्वारा मुख्य सचिव आरपी मंडल को धमतरी जिले के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री सुपोंषण अभियान में पाँच लाख रुपए का चेक सहयोग राशि के रूप में प्रदान किया ताकि कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने शासन द्वारा शुरू की गई मुहिम को गति मिल सके। एसोसिएशन की ओर से 3 माह पूर्व मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान हेतु 17 लाख रुपए सहयोग राशि सीएम भूपेश बघेल को सौंपी गई थी। इस तरह सुपोषण अभियान में धमतरी जिले के मिलर अपनी महती भूमिका निभा रहे है।