सुपरिचित फरवरी : योगा प्रतियोगिता का  भव्य आयोजन

641

धमतरी योग विकास सेन्टर नगर की एक योग अकादमी है । इसके द्वारा विगत लगभग एक वर्ष से नगर में योग के माध्यम से भारतीय संस्कृति की पुनर्प्रतिष्ठा हेतु अलख जगाया जा रहा है । इसी कड़ी में संस्था के संयोजक श्री विकास कंसारी जी प्रथम योगा प्रतियोगिता का  भव्य आयोजन रखा था ।मंचस्थ अतिथियों द्वारा सरोज जायसवाल , पार्षद विजय मोटवानी, महावीर गोयल जी , दिलीप सुंदरानी जी ,पूनम ठाकुर द्वारा प्रारम्भ में दीप प्रज्ज्वलन एवम संकछिप्त देव पूजन किया गया योगा विकास टीम के सभी सदस्यों ने विशिस्ट एवम सामान्य अभ्यागतों का श्रीफल एवम युग साहित्य एवं तिलक अक्षत के द्वारा भाव भरा स्वागत किया । प्रतिभागियों  को चार आयु वर्गो में बंटा गया था । 18 से नीचे , 19 से 35, 35 से 50 एवम 50 से ऊपर । प्रत्येक वर्ग में प्रतिभागियों ने पूर्ण रुचि के साथ भागीदारी की । कुल 150 से अधिक प्रतिभागियों ने योग किया । शांति धामा ,गुरदीप कौर छाबड़ा, उदित अग्रवाल ने क्रमशः इन वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त किया । सरोज जायसवाल, तृप्ति मानेक, रूपांशी गोयल क्रमशः द्वितीय स्थान प्राप्त किया । राजुला रूपेंद्र साह, माधुरी साहू , लक्ष्मी दीवान क्रमसः तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
गुजराती महिला मंडल की नृत्य संगीत यौगिक प्रस्तुति को खूब सराहना मिली । बाल कलाकारों की नमो नमो संकराय ने भी खूब ताली बटोरी । विशिस्ट प्रस्तुतियों में आरा जिला बिहार से योगी श्री हरिओम के द्वारा कठिन आसनो की प्रस्तुतिया देखने लोग दांतो ठाले उंगलियां दबाने लगे । दंतेवाड़ा से पधारे चिरंजीव करण नाग की प्रस्तुति ने भी तालिया बटोरने में कोई कसर नही छोड़ी । श्री अविनाश जी एवम उनकी टीम द्वारा रितमिक योगा की प्रस्तुति वक्र तुण्ड महाकाय एवम शिव तांडव ने भी लोगो को मंत्र मुग्ध कर दिया । कार्यक्रम के शुभरम्भ में श्री राघव वर्मा योगाचार्य जी के द्वारा तनाव प्रबन्धन पर उद्बोधन हुआ । श्रो आनन्द श्रीवास्तव , विकास कंसारी, रीटा लुंकड़, राघव वर्मा, नीरज नांनकनी, महेन्द्र साहू , यश सांखला, ममता लोहाना के कर कमलों से पुरस्कार स्मृति चिन्ह एवम प्रमाण पत्र वितरित किये गए ।
मैत्री विहार कालोनी श्री दुर्गा मंदिर परिसर में सम्पन्न इस भव्य आयोजन में श्री प्रतिभा अग्रवाल, सरोज जायसवाल, पूनम ठाकुर , तृप्ति मानेक आदि ने अपने हृदयोगार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को अत्यंत उत्साह वर्धक ठहराया । एवम योगा विकास थीम को सफल शानदार आयोजन के लिये बधाइयां दी । आभर एवम शांतिपाठ श्री विकास कंसारी सर द्वारा सम्पन हुआ ।