सीएम निवास में आयोजित तीजा पोला उत्सव में शामिल हुई विधायक लक्ष्मी ध्रुव  

475

नगरी |पोला के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में तीजा पोला उत्सव कार्यक्रम हुआ | पूजा अर्चना के बाद कार्यक्रम  की शुरुआत हुई | कार्यक्रम में  प्रदेश भर से  सभी माताएं एवं बहने पहुंची थी|  छत्तीसगढ़ी गीत सुनते ही महिलाये अपने आप को रोक नहीं पाई | मुख्यमंत्री  स्वयं मच  पर उतर गए और ढोलक बजाना चालू कर दिए जिससे सांस्कृतिक कार्यक्रम में चार चांद लग गया। मुख्यमंत्री ने प्रदेश से आई सभी माताओं और बहनों का आत्मीय स्वागत किया।

कार्यक्रम में  सिहावा विधायक डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव  भी शामिल  हुई | उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के त्योहारों को बहुत अच्छे ढंग से मनाते हैं |मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ी में संबोधित करते हुए कहा ये तिहार हमर छत्तीसगढ़ी संस्कृति के चिन्हारी हरय पाछु बछर सही ये बछर घलोक हमन मुख्यमनतरी निवास में तीजा पोला के तिहार के आयोजन करे हन फेर ए दारी तीजा तिहार ऊपर कोरोना के संकट घलोक हे अइसन म थोरकुन दुरिहा रहिके ,चेहरा में मास्क लगा के तिहार के मजा ल उठाना हे। साथ ही छत्तीसगढ़ी व्यंजन ठेठरी खुरमी अरसा सोहारी चीला का प्रसाद स्वरूप पैकेट दिया गया।