सिहावा विधायक के अनुशंसा से करोड़ों के विकास कार्यों की स्वीकृति मिली

532

नगरी । मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव के अनुशंसा से सिहावा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न निर्माण कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें प्रधानमंत्री सडक योजना में सडक निर्माण पीडब्ल्यूडी से मेन रोड से सिंगपुर 12.40 किमी, मेन रोड रानीगांव से मल्हारी सिरसिदा से सिहावा तक 6.94 किमी, डोगरडूला मेन रोड से राजपुर परसापानी बटनहर्रा घोटगांव केजीबी तक

14.25 किमी,सिहावा से चर्रा मेन रोड से गढ़डोंगरी रोड तक 7.80 किमी के कार्य स्वीकृत हुए है। इसी तरह स्कूलों के समग्र विकास हेतु स्कुलो में पुस्तकालय भवन निर्माण शास.उ.मा. वि.भोथीडीह, गढ़डोंगरी, घठुला, सलोनी, दुगली, घुटकेल प्रत्येक कार्य 8 लाख 34 हजार रू, प्रयोगशाला भवन निर्माण शास.उ.मा.वि.बोरसी, मोहंदी, भोथीडीह, तुमड़ीबहार, गढ़डोंगरी, घठुला, सलोनी, दुगली, घुटकेल प्रत्येक कार्य 6 लाख 83 हजार, कला सांस्कृतिक भवन निर्माण शास.उ.मा. वि. घुटकेल, दुगली, सलोनी, घठुला, गढ़डोंगरी, भोथीडीह प्रत्येक कार्य 6 लाख 34 हजार. इसी तरह स्कूलों में अतिरिक्त कमरा निर्माण शास.उ.मा.वि. घठुला 27लाख रू, गढ़डोंगरी 13 लाख रू, कसपुर 6 लाख 83 हजार रू , फरसियां 27 लाख रू के स्वीकृत हुए है। इसी तरह नवीन ग्राम पंचायतो में पंचायत भवन निर्माण मोदे, फरसगांव, गिधावा, सम्बलपुर प्रत्येक 14.42 लाख रुपए तथा धान संग्रहण चबुतरा निर्माण कार्य सांकरा, घठुला, सलोनी, फरसियां, उमरगांव, कसपुर, बेलरबाहरा, सेमरा प्रत्येक कार्य 5.69 लाख की स्वीकृति मिलने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है और उन्होंने विधायक के प्रति धन्यवाद व आभार व्यक्त किया है। उपरोक्त कार्यों की स्वीकृति दिलाने के लिए ब्लाक कांग्रेस कमेटी नगरी अध्यक्ष राजेन्द्र सोनी, बेलरगांव कैलाशनाथ प्रजापति, कुकरेल करण चन्द्राकर, मगरलोड राजेश साहू. शहर अध्यक्ष नगरी कृष्ण कुमार कश्यप, विधायक प्रतिनिधि नगरी रुद्रप्रताप नाग, बेलरगांव अख्तर खान, कुकरेल श्यामसुन्दर सिन्हा, मगरलोड सुरेन्द्र धनंजय, मीडिया प्रभारी भरत निर्मलकर, आदित्य ठाकुर एवं समस्त कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने विधायक डॉ. ध्रुव के प्रति आभार व्यक्त किया है।