सालो से घोर नक्सल प्रभावित इलाको में पदस्थ कर्मचारियो को तैनात किया जा सकता है मैदानी इलाको में

507

लम्बे समय से पदस्थ पुलिस अधिकारी कर्मचारियों का जल्द हो सकता है तबादला

एसपी बाला जी राव बेहतर पुलिसिंग के लिए कर रहे लगातार काम

कोंडागांव | बेहतर पुलिसिंग के लिए समय समय पर ट्रांसफर काफी आवशयक होता है ताकि पुलिसिंग बेहतर बनी रहे शायद इसलिए कोंडागांव पुलिस द्वारा इस ओर ध्यान दिया जा रहा है.ऐसे में जल्द ही कोंडागांव पुलिस महकमे में तबादला सूची जारी हो सकती.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोंडागांव पुलिस विभाग द्वारा जिले के विभिन्न थानों, कार्यालयों,पुलिस लाइन में लगभग दो सालो या अधिक समय से पदस्थ पुलिस अधिकारियो कर्मचारियों का तबादला किया जा सकता है.तबादलों में घोर नक्सल प्रभावित इलाको में पदस्थ जवानो को मैदानी इलाको में और जो सालो से मैदानी इलाको में जमे हुए है

उन्हें नक्सल प्रभावित थानों में भेजा जा सकता है.उल्लेखनीय है की पूर्व में एसपी बालाजी राव द्वारा जिले के कई थानों का निरीक्षण किया गया इस दौरान एसपी ने जवानो गुजारिश सुनी और संज्ञान में लिया वही कई पुलिस वालो की लापरवाही की शिकायत भी उन्हें मिली थी ऐसे में माना जा रहा है की इन पुलिस वालो का नाम भी ट्रांसफर सूची में शामिल हो सकता है.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसपी बालाजी राव थानाप्रभारियों पुलिस अनुविभागीय अधिकारियो से आरक्षक,प्रधान आरक्षको का विश्लेषण रिपोर्ट सर्विस रिकॉर्ड की जानकारी मंगवाई है .जानकारी आने के पश्चात् एसपी जल्द ही विभाग में बड़ा फेरबदल कर सकते हैं.ज्ञात हो की एसपी बालाजी राव को कोंडागांव जिले में पदस्थ हुए लगभग दो माह हुए है इन दो माह में ही एसपी ने जिले में चल रहे नक्सल आपरेशन की नई रणनीति और नई दिशा दी.नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानो का लगातार हौसला औफजाई कर रहे है .एसपी के बेहतर नक्सल रणनीति के चलते जिले में नक्सली गतिविधियों में काफी कमी आयी है.पुलिस व् तैनात सुरक्षा जवानो के तालमेल और बेहतर हुआ है.

क्राइम मीटिंग लेकर लगातार कर रहे समीक्षा एसपी बालाजी राव जब से जिले में पदस्थ हुए है तब से लगातार पुलिसिंग को बेहतर बनाने का प्रयास कर रहे हैं.वे पदस्थापना के बाद से पुलिस अधिकारियो कर्मचारियों की क्राइम बैठक ले कर पेंडिंग मामलो का जल्द से जल्द निराकरण के निर्देश दे रहे .वही गंभीर अपराधों के मामलो में तत्काल एक्शन लेने व् कार्यवाही पर जोर दे रहे है.एसपी में अधीनस्थों को सख्त हिदायत दी है की कार्य में लापरवाही बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और बेहतर ड्यूटी करने वालो को लगातार प्रोत्साहित भी किया जायेगा.इसलिए जिले में पुलिसिंग और भी बेहतर हो रही है.

लॉक डाउन का पालन करवाने एसपी निरंतर कर रहे प्रयास

कोरोना संक्रमण रोकने शासन द्वारा लॉक डाउन किया गया है जिसका पालन करवाने पुलिस की सबसे महत्त्वपूर्ण भूमिका है.लोगो को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारियों का एसपी बालाजी राव द्वारा बेहतर तरीके से निर्वहन किया जा रहा है.उनके मार्गदर्शन में कोंडागांव पुलिस लगतार लॉक डाउन का पालन करवा रही .इस कार्य में जिला पुलिस के समस्त अधिकारियो कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका है.इसलिए कोंडागांव जिले में अन्य जिलों की तुलना में कोरोना संक्रमण के मामले स्तिथि काफी बेहतर है