सार्वजनिक क्षेत्र में योग्यता को मात देने वाले व्यक्तित्व के रुप में माधव सिंह ध्रुव व राजकुमार अग्रवाल  हमेशा याद किये जाते रहेंगे : रंजना 

447

धमतरी | अविभाजित मध्यप्रदेश तथा छत्तीसगढ़ में मंत्री के रूप में अपनी महती सेवा जनता को प्रदान करने वाले धमतरी जिले के कद्दावर आदिवासी नेता स्वर्गीय माधव सिंह ध्रुव को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए विधायक  रंजना  साहू ने कहा है कि सार्वजनिक क्षेत्र में अपने अनुभव के आधार पर योग्यता को मात देते हुए अपना लोहा मनवाने वाले व्यक्तित्व के रूप में स्वर्गीय माधव सिंह  हमेशा यादगार रहेंगे। उनके किए गए कार्य शोषित वर्ग की आवाज के रूप में हमेशा गूंजते रहेंगे । श्रीमती साहू ने कुरूद के जनप्रतिनिधि स्वर्गीय राजकुमार अग्रवाल को भी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए  है कि इन दिनों हम सभी को  सार्वजनिक जीवन में सहयोग करने वाले लोगों का अवसान होना, पूरे क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है| मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि शोक संतप्त परिवार को इस असीम दुख को सहने की क्षमता ईश्वर प्रदान करें। श्रीमती साहू ने शहर के प्रतिष्ठित व्यक्ति    सुभाष नाहर के देहावसान पर भी गहरा दुख व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की है कि भगवान उन्हें अपने चरणों में स्थान दें।