सार्थक स्कूल के बच्चों ने धरे महापुरुषों के रूप, ऑनलाइन मनाई गांधी-शास्त्री की जयंती

835

धमतरी | मानसिक दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र सार्थक स्कूल में महात्मा गांधी की 151 वीं जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती ऑनलाइन मनाई गई।
सार्थक के विशेष बच्चे अर्जुन – महात्मा गांधी, सीमा – कस्तूरबा गांधी , संजय -लाल बहादुर शास्त्री, वत्सला – सरोजिनी नायडू की वेशभूषा में सबका मन मोह लिया । एकलव्य पटेल द्वारा ”माटी पुकारे तुझे देश पुकारे “गीत की प्रस्तुति और पोषण द्वारा गांधी की जीवनी पर प्रकाश डाला गया। गांधीजी के मूल मंत्र बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो, बुरा मत बोलो पर लीकेश, रोशन, विनीत ने सुन्दर प्रस्तुति दी।

इस तरह गांधीजी के उच्च विचारों को देवश्री, यज्ञदत , मनीषा, लीकेश, रोशन, विनीत, प्रीति, ईश्वर, भारती, सीमा, सत्यांशु ,श्वेता, आकाश, विकास निर्मलकर, आकाश आहूजा, मनीष, दीपेश, संजय ने कोटेशन की तख्तियां प्रस्तुत किया| सार्थक की अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशी एवं सचिव स्नेहा राठौड़ के मार्गदर्शन में प्रशिक्षकों के प्रयास एवं पालकों के पूर्ण सहयोग से ऑनलाइन आयोजन में सार्थक के मानसिक दिव्यांग बच्चो ने आकर्षक प्रस्तुति दी| कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग के लिए सार्थक संस्था की तरफ से पालकों और प्रशिक्षकों को धन्यवाद दिया गया।