समाज सेवा से ही व्यक्तित्व का विकास:  गणेश साहू

578

भोथली के स्वयं सेवकों ने मनाया रासेयो  का स्थापना दिवस
 
धमतरी | युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद के तैलचित्र पर माल्यार्पण व पूजा-अर्चना कर राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया। रासेयो कार्यक्रम अधिकारी गणेश प्रसाद साहू ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रमुख उद्देश्य समाज सेवा द्वारा विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास करना है । रासेयो का लक्ष्य शिक्षा द्वारा समाज सेवा एवं एवं समाज सेवा द्वारा शिक्षा है|  यह सिद्धांत वाक्य वसुधैव कुटुंबकम का सार बताता है | नि:स्वार्थ सेवा की आवश्यकता का समर्थन करता है| एक दूसरे के दृष्टिकोण की सराहना करने वाले बने तथा प्राणी मात्र के लिए सहानुभूति रखें |

सर्वधर्म समभाव राष्ट्र से युक्त समाज के निर्माण का लक्ष्य प्रस्तुत करता है | स्वामी विवेकानंद ने युवाओं की शक्ति को राष्ट्र निर्माण युवा विकास राष्ट्र विकास अवधारणा की ओर प्रेरित किया है | राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यालय महाविद्यालय महाविद्यालय स्तर पर स्वयंसेवक अपनी बहुमुखी प्रतिभा का विकास करता है तथा समाज, ग्राम  एवं विद्यालय में रचनात्मक कार्यक्रमों में अपना योगदान देता है | सभी स्वयंसेवकों ने संकल्प लिया कि विवेकानंद   के बताए हुए मार्ग का अनुसरण करेंगे तथा उसके लक्ष्य उद्देश्य की पूर्ति के लिए सदैव तत्पर रहेंगे| एनवाई के स्वयंसेवक अर्जुन सिंह साहू ने कहा कि खेल, चित्रकला, स्लोगन व सफाई कार्य वृक्षारोपण जन जागरूकता रैली के माध्यम से हम युवाओं की शक्ति को एक नई दिशा प्रदान कर सकते हैं | इस अवसर पर मंजूषा साहू डीओसी गाइड, गौकरण यादव, लुकेन्द्र कुमार, गोविंद चक्रधारी, षमिक साहू, नम्रता साहू, भोजमती , चिराग, देवेन्द्र, हेमशिखा, निशिमा, युस्मिता एवं अन्य स्वयं सेवक उपस्थित थे |