समाज सेवक एवं पूर्व पार्षद शिव ओम बैगा नाग नही रहे

664
ramu rohra dhamtari

धमतरी ।आमापारा वार्ड के पूर्व पार्षद बैगा होटल के संचालक शिव ओम बैगा नाग की शनिवार  देर शाम रायपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। निधन की सूचना मिलते ही वार्डवासियो एवं चाहने वालो में शोक की लहर है।
बताया जा रहा है की पिछले 2 दिनों से धमतरी मसीही अस्पताल में फेफड़ों में संक्रमण के चलते भर्ती थे ।शुक्रवार शाम ज्यादा तबीयत खराब होने पर  शनिवार सुबह परिजन उन्हें रायपुर ले गए जहां इलाज के दौरान देर शाम मौत हो गई ।मौत की खबर आते ही धमतरी में शोक की लहर है । वह कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ता थे। हर व्यक्ति के साथ उनका व्यक्तिगत संबंध था। हर क्षेत्र में वे बढ़-चढ़कर सेवा भाव से कार्य करते थे। समाज में भी विभिन्न पदों पर रहे हैं ।समाज में उनकी भूमिका सक्रिय रहती थी । उनके निधन पर सभी राजनीतिक पार्टी के लोग, समाजसेवी, बुद्धिजीवी एवं शहर वासियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।