समाज के संगठन और एकता को दर्शाता है आदिवासी समाज : रंजना साहू

592

देवपुर परिक्षेत्र आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज का आयोजन हुआ संपन्न

धमतरी|  देवपुर परिक्षेत्र आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज द्वारा परिक्षेत्र स्तरीय अधिवेशन का आयोजन डोंगेश्वर धाम देवपुर में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रंजना डीपेंद्र साहू धमतरी महासभा को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी समाज की संगठन की परंपरा अति प्राचीन है, और इनकी प्राचीन परंपरा आज भी विद्यमान है। जिसके फलस्वरूप यहां समाज अन्याय और अत्याचार के खिलाफ लड़ सकते हैं। विधायक महोदया ने आपसी सामाजिक समस्याओं का निराकरण समाज में रहकर करने की बात कही, जिससे आर्थिक क्षति से बच सके। समाज में न्याय वरिष्ठ जनों के माध्यम से किया जाता है उनका फैसला निश्चित ही समाज के विकास लिए होता है। विधायक महोदया ने साथ ही बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही तथा बच्चों की भावनाओं को मित्र बनकर समझने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंजोर सिंधु ध्रुव संरक्षक देवपुर परिक्षेत्र ने किया। उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्कारों पर लगाव बढ़ाने के लिए हमें अपने बच्चों को सभी सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल करने को कहा, आदिवासी संस्कार मूल संस्कृति के अनुरूप संपन्न करने पर जोर दिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में जीवराखन मराई सर्व आदिवासी समाज जिलाध्यक्ष उपस्थित होकर कहां की आदिवासियों की पहचान बताने वाली प्रसिद्ध संस्कृति, कला, इतिहास व परंपरा के संरक्षण एवं संवर्धन पर जोर दिया। उन्होंने शिक्षित महिलाओं से समाज सुधार होता है इसलिए नारी शिक्षा पर ध्यान देने की आवश्यकता है। देवपुरा परिक्षेत्र के आयोजन में सफल बनाने के लिए प्रमुख रूप से बिथिका विश्वास, अध्यक्ष जयपाल सिंह ध्रुव, अंगदराम ध्रुव कोषाध्यक्ष, जयसिंह चंद्रवंशी सचिव, कृष्णा नेताम, अश्वनी नेताम, गैंदलाल ध्रुव, पूरण ध्रुव, अवध राम कोर्राम सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित रहे।