
सतनामी समाज धमतरी के युवा प्रकोष्ट का बैठक रखा गया,जिसमे समाजिक साथियों द्वारा बाबा गुरु घासीदास जी की पूजा अर्चना के बाद सामाजिक चर्चा जारी की गई।
धमतरी | सतनामी समाज के युवा प्रकोष्ठ ने 23 अप्रैल को गुरु बालकदास भवन जोधापुर धमतरी में बैठक रखा गया जिसमें सामाजिक गतिविधि, नये नये विचार,धरना/आंदोलन प्रदर्शन,शोभायात्रा के विषय मे चर्चा व समीक्षा करके मुख्य रूप से युवा प्रकोष्ठ का गठन व विस्तार किया गया।
बैठक में उपस्थित युवा प्रमुख कोमल सम्भाकर ने बताया की युवा समाज का मुख्य ताकत होता है और युवाओ को अधिक ऊर्जा, क्षमता के साथ समाज मे काम करना चाहिए l साथ ही अपने कार्यानुभव को बताते हुए युवा प्रकोष्ट का गठन किया गया।।
जिसमे सतनामी समाज धमतरी जिलाध्यक्ष श्री आर.पी.सभांकर के मार्गदर्शन व युवा प्रमुख कोमल सम्भाकर के नेतृत्व में युवा प्रकोष्ठ का के पदों पर
जिला अध्यक्ष -विनोद डिंडोलकर
जिला उपाध्यक्ष-सागर गायकवाड़ ,सतीश जांगड़े।।
जिला सचिव-जितेंद्र डहरिया
जिला सह सचिव-गोपाल लहरे
जिला महामंत्री-विजय सम्भाकर, दूषन जोशी।
शोसल मीडिया प्रभारी-चंदू बंजारे
को नियुक्त किया गया।
बैठक में प्रमुख रूप से रमेश लहरे, शहर अध्यक्ष इतवारी गावस्कर, प्रीत चन्दन गंगेले,अरविंद सम्भाकर,धनेश नवरंग,अजय डहरे,नमन बंजारे,देव कुर्रे,योगेश कोसरिया,कुशल डिंडोल्कर, तामेश्वर बंजारे,मितेश सोनवानी,प्रदीप बघेल, सूरज जोशी,डायमंड डिंडोल्कर, नीलाम्बर टण्डन,लोकेश गायकवाड़,शिव कुमार कोसरे, और बहुत से समाजिक युवा साथी उपस्थित थे |