श्रीराम जानकी मठ मंदिर में हनुमान आराधना महोत्सव का भव्य उत्सव

959

 रोज मंत्रोच्चार के साथ हो रहा पूजन अभिषेक

धमतरी | विघ्नविनाशक महागणपति स्थापना के पुण्यपर्व पर आचार्य पं.श्री झम्मन शास्त्री  महाराज के सानिध्य में श्रीराम जानकी मठ मंदिर में श्री हनुमान आराधना महोत्सव  का आयोजन किया गया है।   26 अगस्त  से प्रारंभ  यह महोत्सव 7 दिनों तक चलेगा और 1 सितम्बर को इसका भव्य समापन किया जाएगा। सनातन संस्कृति के संरंक्षण, महामारी संकट के निवारण एवं विश्वशांति जन कल्याण के उद्देश्य के साथ श्रीराम जानकी मठ मंदिर धमतरी में श्री हनुमान आराधना महोत्सव के प्रतिदिन एकादश रुद्रावतार संकटमोचन हनुमान आराधना में प्रातः कालीन सत्र से देवी पूजन, श्री हनुमान जी की पूजा एवं अभिषेक, सुन्दरकाण्ड, हनुमान चालीसा, बजरंगबाण, हनुमत कवच का पाठ वैदिक विद्वानों के द्वारा संपन्न हो रहा है।

संध्या बेला में श्री हनुमान जी के सहस्त्र नामों (हजार नाम) के द्वारा सहस्त्रार्चन भी किया जा रहा है। जिसमें अनेक श्रद्धालुगण शामिल होकर इस महोत्सव को गति प्रदान कर रहें हैं।

आचार्य पं.श्री झम्मन शास्त्री जी महाराज के सानिध्य में गीता आचार्य , महंत हनुवंश वैष्णव, हुमन पंडित, पूर्णानंद चौबे जी,पंडित सूर्य पाठक, युगल कृष्ण महाराज, पंडित रवि जी के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ पूरे विधि-विधान के साथ हनुमान जी का पथ, आरती, अभिषेक एवं प्रसाद वितरण किया जा रहा है। संयोजक श्रीराम जानकी मठ मंदिर द्वारा एवं धर्मसंघ, पीठ परिषद्, आदित्यवाहिनी, आनंदवाहिनी राष्ट्रोत्कर्ष अभियान के विशेष सहयोग द्वारा इस महोत्सव का आयोजन किया गया है। मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी अध्यक्ष रोहिताश मिश्रा, उपाध्यक्ष नवलकिशोर मिश्रा, कोषाध्यक्ष राजेश मिराणी, सचिव राकेश लोहाना, सदस्य अनुपकुमार मिश्रा महोत्सव की पूरी व्यवस्था संभाले हुए हैं | भक्तगण गोपाल प्रसाद शर्मा , प्रीतेश गांधी , राजेश शर्मा, दिलीप राज सोनी, गोपाल शर्मा, दीपक, मुकेश रायचुरा द्वारा निरंतर मंदिर में अपना विशेष सहयोग एवं आयोजन को सफल बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है।

महोत्सव प्रारंभ होने के एक दिन पूर्व स्व. नटवरलाल वल्लभदास गांधी के परिवार के प्रीतेश किरण कुमार गांधी द्वारा श्रीराम जानकी मठ मंदिर में पवन पुत्र हनुमान  की चांदी की प्रतिमा मंदिर को समर्पित की गई। महोत्सव प्रारंभ के दिन 26 अगस्त को पूरे विधि विधान के साथ श्री राम जानकी मठ मंदिर के मुख्य यजमान रोहिताश मिश्रा परिवार द्वारा मंदिर में विराजमान समस्त देवी देवताओं की पूजा अर्चना की गई और हनुमान का हवन पूजन एवं अभिषेक किया गया।रोहिताश मिश्रा परिवार द्वारा प्रतिदिन सुबह-शाम मंदिर में हनुमान जी की आरती, दूध एवं पंचामृत से अभिषेक कर पूरे विधि-विधान से मंत्हरोच्वचार के साथ हवन-पूजन किया जा रहा है एवं अन्य यजमानों द्वारा भी प्रतिदिन पूज-अर्चना एवं अभिषेक किया जा रहा है।  27 अगस्त  को आचार्य पं. झम्मन शास्त्री जी महाराज एवं मंदिर के पुजारियों द्वारा प्रीतेश गांधी ने सहपरिवार मंत्रोच्चारण के साथ पवन पुत्र हनुमान जी का तुलसी जी के पत्तों से संध्या 5 बजे से 6:30 बजे तक अभिषेक कर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की । इसके साथ ही  28 अगस्त  को भरत सोनी परिवार द्वारा 1008 सहस्त्रनाम मंत्रोच्चारण के साथ पवन पुत्र हनुमान जी का सिंदूर से संध्या 5 बजे से 6:30 बजे तक अभिषेक कर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया। 29 अगस्त को राकेश लोहाना परिवार द्वारा मंदिर में हनुमान जी का पुष्प से अभिशेक कर पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर सभी यजमानों, समिति के सदस्यों एवं भक्तगणों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूजा अर्चना कर हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।