शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन से होता है छात्र-छात्राओं का भविष्य उज्जवल : रंजना 

706

 बारना हाईस्कूल भवन में संचालित हायर सेकंडरी स्कूल भवन एवं विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन
धमतरी| धमतरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत बारना में केंद्र शासन शिक्षा विभाग से स्वीकृत हायर सेकंडरी स्कूल भवन, पुस्तकालय भवन, प्रयोगशाला भवन, सांस्कृतिक भवन निर्माण कार्य का भूमि पुजन विधायक एवं विभिन्न जनप्रतिनिधियों व ग्राम वासियों द्वारा किया गया। विधायक द्वारा भूमि पूजन एवं शिलान्यास उपरांत समस्त ग्रामवासी, ग्राम पंचायत, स्कुल के प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ को बधाई देते हुए कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं तथा स्कूल के शिक्षक अपने समस्त छात्र-छात्राओं को सही दिशा व मार्ग दर्शन देकर देश दुनिया में अपना नाम रोशन करने के लिए सतत प्रयत्नशील है। छात्र-छात्राओं को भवन उपलब्ध हो जाने से विभिन्न सुविधाएं मिलेगी। जानकारी हो कि वर्तमान में हायर सेकंडरी स्कूल, हाई स्कूल भवन में संचालित हो रहा है, हायर सेकंडरी स्कूल का अपना भवन बन जाने पर छात्र-छात्राओं के लिए और कई उत्कृष्ट कार्य होने की संभावना बढ़ जाती है।

विधायक के साथ जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू, जिला साहू समाज अध्यक्ष दयाराम साहू, जनपद सदस्य माधुरी पटेल, पुर्व भोथली मण्डल अध्यक्ष नेहरू निषाद, मंडल उपाध्यक्ष ममता निषाद, रूपचंद साहू, महामंत्री मिश्री पटेल, सरपंच ललिता ध्रुव सिवनी सरपंच आशा बघेल माखन साहू खिलावन प्रजापति चित्र कुमार साहू लोकेश प्रजापति, रामचरन सोनी, दौलत साहू, स्कूल प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ, समस्त पंचगण व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।