शिकायत के बाद भी आरोपी की नही हुई गिरफ्तारी अवैध रुप से गांजा और शराब की हो रही है बिक्री

598

(पवन तिवारी)  धमतरी | नशे के सौदागरों द्वारा अवैध रूप से मोहल्ले में शराब तथा गांजे की बिक्री निरंतर चल रही है। पुलिस द्वारा समाचार पत्रों पर छपने के बाद कार्यवाही होती है। मगर एक-दों लोगों को थाने में लाया जाता है। फिर पुलिस द्वारा निरंतर कार्यवाही नही होती है। जिससें नशें का अवैध रूप से बिक्री करने वाले के हौसले बुलंद रहते है।  आज के युवा वर्ग द्वारा नशें के लिए पैसा नही मिलने पर मारपीट पर  उतारू हो जाते है   तथा आवेश में आकर जान-लेंने और देने से भी नहीं हिचकते है । धमतरी शहर के अधिकांश मोहल्लें पर शराब गांजा सट्टा ऐसे अवैध कार्य होते रहते है। पुलिस की सख्ती  के बावजूद शहर मे अवैध ढंग से गांजा और शराब की हो रही है  बिक्री  नशा की पूर्ति के साथ ही साथ रंगदारी और दादागिरी भी हो रही है कुछ ऐसा ही मामला रामबाग पुलिया के पास का  है, जहां एक मोहल्ले के कुछ लडके जो नशे के

आदि हो चुके हैं उनके द्वारा नशे की पूर्ति के लिए आम राहगीरों से रंगदारी वसुला जाता है पैसा नहीं देने पर राहगिरो  के साथ मारपीट किया जाता है प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना दिनांक 9 की है एक दुकान दार को रोक कर कुछ अज्ञात लोगो द्वारा दुकानदार से  पैसे की मांग करने लगे  उक्त दुकानदार ने जब पैसा नही दिया  तो उस दुकानदार पर तीन चार अज्ञात लोग हमला कर दिये दुकानदार द्वारा तुरंत 100 नं मे डायल कर शिकायत की पुलिस आई भी मगर रंगदारी करने वाले अवैध रूप से पैसा वसूल करने वाले को नहीं पकड पाये। प्रार्थी द्वारा थाने पहुंचकर एफआईआर कराना चाहां तो उसे एक साधारण कागज पर आवेदन लिया गया। पुलिस आखिर एफआईआर लिखने पर कतराती क्यों है। शायद एफआईआर लिखने के बाद त्वरित कार्यवाही में भिडना पड जाता है। इसलिए एफआईआर लिखने को  महत्व नही दिया जाता । ताकि मामले को साधारण तरीके से समझौता करके खत्म कर दिया जाये। मोहल्ले में हो रहे रंगदारी से अवैध रूप से हो रहे उगायी वसूली पर थाना में एफआईआर नही लिखा गया। सिर्फ एक आवेदन के माध्यम से कार्यवाही करने की बात सामने आई। दुकानदार द्वारा थाने पहुंच कर लिखित शिकायत भी किया गया मगर आरोपी को नहीं पकड़ा जा सका यहां बता दें कि बिलाईमाता के गढढा मे अवैध रूप से शराब और गांजा बिक्री की होती है विश्वस्त सुत्र से जानकारी प्राप्त हुई है कि एक महिला जो कि थैले मे गांजा की पुडिय़ा बना कर रामबाग पुलिया के पास बेचती है ।युवा पीढ़ी ऐसे ही सस्ते नशे मे डुबे हुये है युवाओं पर नशे की लत बढने  से  ये माजरा समाने आ रहा है उक्त आरोपी युवकों पर कार्रवाई नही होने से इनके हौसले बुलंद हो रहे है। उक्त युवक बिलाईमाता मंदिर पीछे गढढा पारा के रहने वाले है। धमतरी में इस तरह नशे के लिए रंगदारी कर पैसा वसुला जाता है ।इस पर जल्द ही अंकुश नहीं लगा तो आगे यूपी बिहार के तर्ज पर यहां नशे के लिये रंगदारी सर चढ कर बोलेगी राज्य के डी-जी-पी- द्वारा एक नंबर सब के लिए  समाचार के माध्यम से जारी किया गया है। जो कि आम जनता तक सही तरीके से नही पहुंच पाया है। ऐसे में किस तरह शिकायत होगी और किस तरह कार्यवाही होगी। समाचार लिखे जाने तक आरोपी की गिरफ्तारी नही हो पाई है। इस मामले की जानकारी फोन से लिया गया तो टीआई द्वारा यह बतलाया गया कि जल्द कार्यवाही  कर आरोपी को गिरफ्तार किया जायेगा |