शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन 26 जून तक आमंत्रित

525

धमतरी | मेहतरूराम धीवर उत्कृष्ट विद्यालय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बठेना में अंग्रेजी माध्यम स्कूल के संचालन के लिए शिक्षकों की अस्थायी रूप से संविदा/प्रतिनियुक्ति के आधार पर नियुक्ति की जानी है। प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी आर.एन. मिश्रा ने बताया कि वांछित योग्यताधारक आवेदकों से आफलाइन आवेदन आगामी 26 जून तक आमंत्रित किए गए हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी, नियम व शर्तें तथा आवेदन फाॅर्म जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा कर दिया गया है। साथ ही जिले की वेबसाइट https://dhamtari.gov.in/  पर अपलोड किया गया है, जिससे आवेदन के प्रारूप का प्रिंटआउट प्राप्त किया जा सकता है।
गौरतलब है कि कुल 23 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें व्याख्याता हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, रसायन, भौतिक, जीव विज्ञान, भूगोल, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, वाणिज्य विषय के एक-एक पद शामिल हैं। इसी तरह शिक्षक अंग्रेजी, सामान्य विज्ञान, विज्ञान, गणित और कम्प्यूटर विषय के एक-एक पद, सहायक शिक्षक कला समूह और विज्ञान समूह विषय के दो-दो पद और सहायक शिक्षक विज्ञान के तीन पद शामिल हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल अथवा धमतरी जिले की वेबसाइट https://dhamtari.gov.in/  का अवलोकन किया जा सकता है।