
धमतरी | शांति घाट ट्रस्ट धमतरी की बैठक 22 अगस्त को प्रदीप मिरानी के कार्यालय गोला बीडी वर्क्स गोलबाजार में रखी गई थी जिसमे ट्रस्ट के पदाधिकारियों का चुनाव किया गया | अध्यक्ष डाक्टर लक्ष्मीनारायण महावर, उपाध्यक्ष प्रमोद गोयल, सचिव अधिवक्ता विपिन पवार, कोषाध्यक्ष प्रदीप मिरानी बनाये गए है | सदस्यों में जीवनलाल जैन, अमरजीत सिंह खालसा, विपिन पटेल, शांतिलाल लुंकड़, दिनेश खंडेलवाल, आर्किटेक्ट एनके शर्मा, गौरव गोलछा शामिल है | सदस्यों ने शांतिघाट के जीर्णोधार के लिए व्यापक कार्ययोजना बताने की बात कही |