शराब दुकान को छत्तीसगढ़ से हमेशा के लिए लाक डाउन करे राज्य सरकार :गुड्डा रजक

530

धमतरी|  जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष गुड्डा रजक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराब बंदी का अच्छा मौका है 17 दिनों तक बंद से बहुत लोगों के घरों में खुशी के दो पल बीत रहे है ।गुड्डा रजक ने कहा की इससें पहले बाम्बे गैरेज मे देशी मंदिरा के दूकान का स्थांतरण आदेश के तहत ओजस्वी नर्सिग होम के बाजू मे स्थानांतरित देशी मंदीरा दूकान के विरोध मे नारी शक्तियो द्वारा पोस्ट आफिस वार्ड रामसागर पारा वार्ड

नयापारा वार्ड अम्बेडकर वार्ड की माहिलाओं द्वारा विरोध स्वरूप आदोलन चलाया गया ।जिसमें माहिलाओं को सफलता मिली वहां से उसे हटा कर के आईदान फार्महाउस के पिछे जिला प्रशासन द्वारा स्थापित किया तब से निरंतर वहां दूकान संचालित किया जा रहा है समय समय पर विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा पूर्ण शराब बंदी को लेकर धरना प्रदर्शन आदोंलन किया जाता रहा है क्योकि 15 मार्च 2020 से आज दिनांक तक किसी भी प्रकार से शराब नहीं पीने वाले व्यक्तियों की मृत्यु के सुखद समाचार का प्रशासनिक आकड़ा संख्या प्रकाशित नहीं हुआ है यहां अपने आप मे एक गौरव साली सुखद समाचार है प्रदेश आबकारी नीति पर पूर्ण रुप से शराब बंदी के क्षेत्र मे बड़ता कदम से नारी शक्ति की मूल समस्या शराबीयो से निजाद दिलाने के लिए पूर्ण शराब बंदी करने की महिला समूह समाजसेवी संगठन के महिलाऐ एवं राज्य सरकार को पूरे छत्तीसगढ़ मे शराब बंदी कर देना चाहिए.