शताब्दी वर्ष के रूप में मनाया जायेगा  विश्व रेडक्राॅस दिवस

527
08 मई को विश्व रेडक्राॅस दिवस पर विविध कार्यक्रम
धमतरी-इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली एवं राज्य मुख्यालय छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा जारी निर्देशानुसार धमतरी जिले में विश्व रेडक्राॅस दिवस 08 मई 2020 को शताब्दी के रूप में मनाया जा रहा है। कलेक्टर एवं अध्यक्ष  रजत बंसल ने विश्व रेडक्राॅस दिवस आयोजन के संबध में आदेश जारी करते हुए कहा कि सेवारत् रेडक्राॅस वालेटियर्स एवं कांउसलर्स को बहुत-बहुत बधाई व
धन्यवाद ज्ञापित करते हुए रेडक्राॅस कि आईआरसीएस की 100साल पूर्ण होने होने पर जिले में रेडक्राॅस के रूप में मानवतावादी सेवाओं के लिए अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करते हुए अपनी यात्रा जारी जारी रखने की बात कहते हुए इस साल हम एक अभूतपूर्व कोविड-19 महामारी के सबसे बडे़े हिस्से में हैं इसने हमारा ध्यान ही नहीं खींचा है विश्व रेडक्रास दिवस की स्मृति में प्रतिबद्ध, जिस तरह हम अतीत में करते थे। हालांकि ऐसी  परिस्थितियों मे भी हमें प्रेरित होना चाहिए और वास्तव में और इस वर्ष विश्व रेडक्राॅस दिवस को नए तरीके से याद रखने के लिए स्वयं सेवकों के लिए ताली बजाना जो कोविड-19 को रोकने और प्रतिकिया देने के लिए एक महत्वपूर्ण सहभागिता के लिए स्वयंसेवकों की भूमिका में उनकी स्थायी प्रशंसा को भी स्वीकार करना है। वर्तमान में कोरोना आपदा (कोविड-19) से पूरा विश्व जूझ रहा हैं वर्तमान परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए रेडक्राॅस वालेटियर्स को घरों में रह कर ही चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कोरोना आपदा में रेडक्राॅस वालेटियर्स की भूमिका, विविध जागरूकता कार्यक्रम, कोरोना से बचने के उपाय को चित्रकला के माध्यम से चित्राकंन कर 08 मई को कार्यक्रम स्थल में जमा करने निर्देशित किया गया है एवं जिले के हाई-हायर सेकण्डरी, काॅलेज संचालित है उन ग्रामपंचायतों मे मनरेगा अंतर्गत रोजगार गांरटी कार्य स्थलों में 06 बाॅयस, 06 गल्र्स रेडक्राॅस यूनिफार्म में कोरोना जागरूकता संबंधी विविध कार्यक्रम 08 मई को समय प्रातः 8.00बजे से 11.00 बजे के मध्य आयोजित किया जायेगा एवं कार्यक्रम के दौरान जागरूकता कार्यक्रम का शुरूआत कोरोना बचाव शपथ  से किया जायेगा। चित्रकला प्रतियोगिता में विकासखण्ड स्तर पर प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियो को पुरस्कृत किया जावेगा। विश्व रेडक्राॅस दिवस कार्यक्रम सीईओ जिला पंचायत एवं रेडक्राॅस सोसायटी उपाध्यक्ष नम्रता गांधी एवं सचिव डाॅ. डी.के. तुर्रे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी बिपिन देशमुख के मार्गदर्शन में सम्पन्न होगी। जिला संगठक प्रदीप कुमार साहू ने बताया कि वर्तमान में चल रहे विश्वव्यापी आपदा कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए जिला मुख्यालय में आयोजन न करते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए जिले में मनरेंगा अंतर्गत रोजगार गांरटी कार्य स्थल पर विविध कार्यक्रम के साथ जागरूकता अभियान चलाई जावेगी।