धमतरी | प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस द्वारा शहीद वीर जवानों की स्मृति में शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानू द्वारा उन सभी वीर जवानों के शहादत की स्मृति में “पुलिस झंडा दिवस” 23 अक्टूबर 2020 से 31 अक्टूबर 2020 तक इकाई के पुलिस जवानों के मनोबल को बढाने एवं उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिला स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताएं चित्र प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद आदि का आयोजन पुलिस खेल मैदान में किया गया। आयोजन में सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे की उपस्थिति में पुलिस कॉलोनी में बने खेल मैदान में पुरुष एवं महिला डबल्स बैडमिंटन प्रतियोगिता का फाइनल मैच पृथक-पृथक खेला गया। पुरुष डबल्स फाइनल में निरीक्षक गगन बाजपेई व युगल किशोर नाग वर्सेस रक्षित निरीक्षक के देवराजू व संदीप यादव के मध्य खेला गया, जिसके विजेता रक्षित निरीक्षक के देव राजू एवं संदीप यादव रहे। इसी प्रकार महिला डबल्स फाइनल मैच महिला आरक्षक सबा मेमन व लल्लेश्वरी गावडे वर्सेस महिला आरक्षक अमृता मत्स्यपाल व यामिनी के मध्य खेला गया। जिसके विजेता सबा मेमन व लल्लेश्वरी गावडे की टीम रही।बैडमिंटन प्रतियोगिता के पुरुष सिंगल्स फाइनल में निरीक्षक गगन बाजपेई वर्सेस प्रधान आरक्षक रामअवतार राजपूत के बीच मैच हुआ, जिसमें निरीक्षक गगन बाजपेई ने जीत हासिल की। मैच के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अरुण जोशी, रक्षित निरीक्षक के.देव राजू, निरीक्षक गगन वाजपेयी, सुबेदार श्रीमती रेवती वर्मा एवं अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी तथा पुलिस कॉलोनी के लोग मौजूद थे |