विधायक लक्ष्मी ध्रुव शोकाकुल परिवार से मिली, करेंट से 6 अक्टूबर को पिता- पुत्र की मौत हुई थी 

480

मगरलोड। ग्राम शुक्लाभाठा में करेंट की चपेट में आने से पिता- पुत्र की मौत हो गई | शुक्रवार को सिहावा विधायक डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव शुक्लाभाठा पहुंची और शोकाकुल परिवार से मिलकर सांत्वना दी। उन्होंने इस दुःख की घड़ी में हर संभवमदद करने की बात कही। दिवगंत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की । इस दौरान जनपद अध्यक्ष ज्योति दिवाकर ठाकुर, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष व जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू, मगरलोड नगर पंचायत अध्यक्ष नीतू खिलावन साहू, रवि निर्वाण, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र धनंजय, सुरेश साहू, पार्षद देवेन्द्र साहू, सत्यनारायण साहू, हिरवानी ठाकुर, महमूद खान, रूखमणी सिन्हा, शुक्लाभाठा सरपंच ललिता महेश साहू, लक्षण कपूर, डॉक्टर हेमकुमार यादव, पुरूषोत्तम साहू, मेघनाथ साहू, हेम साहू, शिवकुमार कपूर, सियाराम साहू, चंद्रशेखर बंजारे, जितेन्द्र साहू उपस्थित रहे।