विधायक लक्ष्मी ध्रुव ने सिंगपुर में चबूतरा निर्माण का किया उदघाटन, कहा-अब किसानों को नहीं होगी परेशानी 

576

मगरलोड। ग्राम सिंगपुर के प्राथमिक कृषि साख समिति में लाखों रूपये की लागत से बने चबूतरे का उदघाटन सिहावा विधायक डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव ने किया| अध्यक्षता मगरलोड जनपद पंचायत अध्यक्ष ज्योति दिवाकर ठाकुर ने की। इस अवसर पर विधायक डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव ने कहा कि चबूतरा निर्माण होने से अब किसानों को फड़ में धान रखने के लिए पर्याप्त सुविधा मिलेगी।

चबूतरा की कमी होने के कारण किसान धान समय में नहीं बेच पाते थे । अब किसानों को कोई असुविधा नहीं होगी। भूपेश बघेल सरकार किसान हितैषी है। सरकार किसानों की मदद करने में हमेशा तत्पर रहती है। इस मौके पर सिंगपुर सरपंच फनेश गंगासागर, उपसरपंच जीवन लाल साहू, दानी पाल, अनुसुइया मरकाम, कृष्णा गंगासागर समेत कृषकगण उपस्थित रहे।