विधायक लक्ष्मी ध्रुव ने कमार बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन 

496

नगरी| सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने घोर नक्सल प्रभावित ग्राम मांदागिरी एवं राजीव ग्राम दुगली के कमार बच्चों  के साथ अपना जन्मदिवस मनाया। इस दौरान डॉ. ध्रुव ने  बच्चो को उपहार स्वरूप स्कूल बैग पुस्तक कापी , ड्राइंग किट दिया एवं बच्चो से अच्छे से पढ़ाई करने, विभिन्न प्रतियोगिताओं मे भाग लेने की बात कही। डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने कहा कि मैंने अपना जन्मदिवस कमार बच्चों संग मनाने का फैसला लिया|

नक्सल प्रभावित क्षेत्र मांदागिरी एवं राजीव ग्राम दुगली के बच्चों के साथ जन्मदिवस मनाकर मुझे अपने बचपन की याद आ गई | बच्चों की मासूमियत एवं सरल एवं सहज व्यहवार से मन प्रसन्न हो गया| यह जन्मदिवस मुझे जिंदगी भर याद रहेगा । विधायक ने बच्चों के साथ आये उनके पालको को बच्चों की शिक्षा के हेतु जागरूक रहने एवं शिक्षा एवं स्वास्थ सम्बंधी किसी भी प्रकार की परेशानी में हरसम्भव मदद करने का वादा भी किया।