विधायक रंजना ने मंत्री अनिला भेड़िया से योजनामूलक राशि का आबंटन मांगा

593

पूर्व सभापति ने संचालक समाज कल्याण विभाग को पत्र प्रेषित किया 
धमतरी | केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन करने का जिम्मा नगरीय निकाय का  होता है | शहर में राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना ,श्रद्धांजलि योजना, विधवा पेंशन, निराश्रित पेंशन ,सुखद सहारा पेंशन ,सामाजिक सुरक्षा पेंशन ,विकलांग पेंशन जैसी  विभिन्न योजनाओं की राशि समाज कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा आवंटित न किए जाने के कारण  पेंशन के 1700 , राष्टीय परिवार सहायता के 82 हितग्राही वंचित होकर निगम का चक्कर  काट रहे हैं | इस समस्या को लेकर  नगर निगम के पूर्व सभापति एवं पार्षद राजेंद्र शर्मा ने  संचालक समाज कल्याण विभाग को पत्र प्रेषित कर उक्त योजनाओं की राशि आवंटित करने की मांग की  | साथ ही  उक्त समस्याओं से क्षेत्र की  विधायक रँजना डिपेन्द्र साहू को भी अवगत कराया | श्रीमती साहू ने इस समस्या  से  विधानसभा सत्र में ही विभागीय मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया को अवगत कराया तथा लिखित पत्र सचिव आर.प्रसन्ना सहित संचालक पी.दयानंद को देते हुए अविलंब उक्त योजनाओं की राशि को नगर निगम धमतरी को आवंटित करने की मांग की |

गौरतलब है कि परिवार के मुखिया की मृत्यु हो जाने पर राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत 20000 रूपये की राशि सहयोग हेतु परिवार के आश्रित सदस्यों को प्रदान  की जाती है वही श्रद्धांजलि योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार को 2000 रूपये की राशि अंतिम संस्कार हेतु दी जाती है |वर्तमान में यह राशि विभाग से ना मिल पाने के कारण नगर निगम अपने मद से हितग्राहियों को प्रादान कर चुका है जिसमें अभी तक अट्ठारह लाख रुपए खर्च कर दिया गया है।