विधायक ने किया अकलाडोंगरी स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण

545

अकलाडोंगरी के स्वास्थ्य केंद्र में किया गया वृहत वृक्षारोपण का शुभारंभ
धमतरी।  डुबान क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम अकलाडोंगरी के स्वास्थ्य केंद्र में विधायक रंजना डिपेंद्र साहू के मुख्य आतिथ्य में वृहत वृक्षारोपण कार्य का शुभारंभ किया गया। विधायक ने सर्व प्रथम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

अकलाडोंगरी का निरिक्षण कर विभागीय चिकित्सा अधिकारी से से चर्चा करते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी लिए। तद्उपरांत वृक्षारोपण कार्य सम्पन्न हुआ। जिसमें विधायक जी वहां पर उपस्थित जनसमूह को कहा कि आज हमें पर्यावरण के भाव और महत्त्व को समझते हुए वायु मण्डल में बढते प्रदुषण को रोकने की दिशा में काम करना होगा और इसके लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर उसका सुरक्षा का जिम्मा भी उठाना होगा। हमें संकल्प लेना होगा कि प्रकृति से सदभाव के साथ जुड़ कर रहना है, इस वृक्षारोपण कार्य पर हम सब इस बारे में सोचें कि हम अपनी धरती को स्वच्छ और हरित बनाने के लिए और क्या कर सकते हैं? वृक्षारोपण करने से कुछ नहीं होगा, जब तक हम सुनिश्चित नहीं कर लेते कि हम उस पौधे के पेड़ बनने तक उसकी देखभाल करेंगे। विधायक रंजना डिपेंद्र साहू ने आगे कहा कि जल का संरक्षण तभी सम्भव है जब अधिकाधिक पौधे लगे। वृक्ष के कारण पर्यावरण संतुलन बना रहेगा, साथ ही भुमि का कटाव तथा भूमि में जल सोखने की क्षमता का भी विकास होगा। उक्त अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू, पार्षद सरिता असाई, जनपद सदस्य शैलेश मण्डावी, भाजपा महामंत्री चंद्रहास जैन, उपाध्यक्ष अहमद अली, जितेंद्र साहू सरपंच कोड़ेगांव बी, बलराम साहू, कुशल कुमार,

शिवलाल साहू, लोकनाथ सिन्हा, जनक ठाकुर सहित अकलाड़ोगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सक पुष्पेंद्र ज्वाला, अकलाड़ोगरी थाना प्रभारी मथुरा सिंह ठाकुर, वन विभाग प्रमुख पंच राम साहू एवं स्वास्थ्य केंद्र स्टाफ उपस्थित थे।