लोगो ने किया करोना से लड़ने वाले कर्म वीरो को नमन : बजाये घंटे,शंख थाली व ताली

629
ramu rohra dhamtari

धमतरी | आज पूरा देश करोना वायरस से लड़ रहा है वही धमतरी में भी जनता कर्फ्यू के चलते पूरा सुनसान रहा और ठीक 5  बजे धमतरी शहर में भी लोगो ने प्रधान मन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर महामारी फैलने बाद भी हमारी सुरक्षा करने वाले कर्म वीरो को धन्यवाद देने के लिए थाली,ताली एवं घंटे और शंख बजाये हमारे पास कुछ तस्वीर है जो ये बताती है की धमतरी की जनता भी करोना की विश्व व्यापी लड़ाई में 24 घंटे जो शासन ,प्रशासन के कर्मचारी , डाक्टर नर्स पुलिस और मिडिया कर्मी जो बिना किसी स्वार्थ के जनता के लिए कार्य कर रहे है उन्हें धन्यवाद दिया |