लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने व जागरूक करने पुलिस ने किया पैदल मार्च 

495

धमतरी| पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानु के निर्देशन में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम एवं अपराधियों तथा असामाजिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु धमतरी पुलिस लगातार प्रयासरत है। वर्तमान समय में कोरोनावायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है जिसे देखते हुए स्वयं के द्वारा संक्रमण से बचने सुरक्षात्मक उपाय किया जाना आवश्यक है।

इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में नागरिकों को संक्रमण से बचाव व उन्हें जागरूक करने  धमतरी पुलिस के द्वारा शहर के मुख्य मार्गों में पैदल पेट्रोलिंग  किया | पी.ए. सिस्टम के माध्यम से  बताया कि अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने, घर से बाहर निकलने की स्थिति में मास्क या फेसकवर  लगाये, सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें | भीड़-भाड़ से दूर रहने, स्वयं के स्वास्थ्य का ध्यान रखने, स्वास्थ्य खराब होने की स्थिति पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करने व अपने घर के सदस्यों खासकर बुजुर्गों व बच्चों के संपर्क में नहीं आने समझाईश दी गई |