लॉक डाउन के दौरान मॉर्निंग वॉक एवं अनावश्यक घूमते पाए जाने पर होगी सख्त कार्यवाही

507

राजेश रायचुरा

धमतरी पुलिस के द्वारा लगातार कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम व बचाव हेतु आम नागरिकों को सहयोग करने की जा रही अपील

धमतरी | कोरोना वायरस के संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु धारा 144 एवं महामारी अधिनियम 1897 लागू है ।  धमतरी पुलिस लगातार पेट्रोलिंग करते हुए जन सामान्य के स्वास्थ्य एवं उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आम नागरिकों को प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने, अनावश्यक रूप से या अति आवश्यक कार्य का बहाना बनाकर नहीं घूमने , स्वयं एवं परिवार की सुरक्षा हेतु घर पर रहने की बार-बार समझाइश दी जा रही है । साथ ही पेट्रोलिंग के द्वारा लगातार शहर के विभिन्न वार्डों, संकरी गलियों में भ्रमण करते हुए मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों एवं घर के सामने झुंड बनाकर बैठने वालों को शासन व प्रशासन द्वारा जारी आदेशों का पालन करने बार-बार हिदायत दिये जाने के बावजूद लोग अनावश्यक रूप से अपने घर से निकल कर मॉर्निंग वॉक करते व घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं।

मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों एवं अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों से धमतरी पुलिस पुनः अपील करती है कि लॉक डाउन के दौरान अपने घर पर रहे, अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले, स्वयं की एवं अपने परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखें। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं जन सामान्य की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन के आदेशों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध धमतरी पुलिस के द्वारा सख्त से सख्त कार्यवाही की जावेगी।