लॉक डाउन के दौरान अनावश्यक घूमते पाए जाने पर होगी कार्यवाही

520

धमतरी पुलिस के द्वारा लगातार बाइक पेट्रोलिंग करते हुए आम नागरिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम व बचाव हेतु सहयोग करने की जा रही अपील

(राजेश रायचुरा ) धमतरी कोरोना वायरस के संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु धारा 144 एवं महामारी अधिनियम 1897 लागू है । लाकडाउन की परिस्थिति में पुलिस अधीक्षक महोदय श्री बी.पी. राजभानु के निर्देशानुसार धमतरी पुलिस लगातार पेट्रोलिंग करते हुए आम नागरिकों को प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने की समझाइश दी जा रही है ।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे* के नेतृत्व में बाइक पेट्रोलिंग लगातार शहर के विभिन्न वार्डों, सकरी गलियों में भ्रमण करते हुए अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों एवं घर के सामने झुंड बनाकर बैठे लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने, धारा 144 दप्रसं एवं महामारी अधिनियम के दौरान शासन व प्रशासन द्वारा जारी आदेशों का पालन* करने बार-बार हिदायत दिया जा रहा है, साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर एहतियात बरतने* समझाइश देते हुए स्वयं एवं अपने परिवार की सुरक्षा हेतु प्रशासन व पुलिस का सहयोग करने की अपील* की जा रही है, जिसका अच्छा प्रभाव भी शहर में देखने को मिल रहा है ।कोरोना वायरस के संक्रमण एवं जन सामान्य की सुरक्षा को देखते हुए आदेशों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध धमतरी पुलिस के द्वारा सख्त से सख्त कार्यवाही की जावेगी।