लॉकडाउन का दूसरा दिन: सड़कों पर सन्नाटा, पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था

386

धमतरी |आज लॉकडाउन का दूसरा दिन है |सुबह से ही शहर की सड़कों पर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम दौड़ रही है |सुबह 10 बजे तक इक्के-दुक्के ही मोटरसाइकिल सवार और कार सवार नजर आए जिससे कड़ी पूछताछ के बाद ही गंतव्य की ओर रवाना किया गया |दोपहर 12 बजे के बाद शहर की सड़कों में वीरानी छा गई |चौक-चौराहों पर पुलिस टीम की तगड़ी व्यवस्था की गई है जहां आने वाले लोगों से पूछताछ कर रहे हैं |उसके बाद ही उन्हें आगे जाने दिया जा रहा है | वही बेवजह घूमने वालों और बिना मास्क पहनकर बीमारी को आमंत्रण देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है | राशन दुकान को खोलने में मिली एक दिन की और छूट के बाद सामान खरीदने हितग्राही बड़ी संख्या में राशन दुकान पहुंच रहे हैं|

उल्लेखनीय है कि धमतरी जिले में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है |मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है जिसे देखते हुए यहां के जनप्रतिनिधि और व्यापारिक संगठनों ने कलेक्टर से मिलकर लॉकडाउन की मांग की थी | जनहित को देखते हुए जिला प्रशासन ने 22 सितंबर से 30 सितंबर तक  जिले  के नगरीय  निकायों में लॉक डाउन घोषित किया |आज लॉक डाउन का दूसरा दिन है | दूसरे दिन भी पुलिस की तगड़ी व्यवस्था के चलते इसका व्यापक असर देखा जा रहा है | शहर की गलियां सूनसान है| सन्नाटा छाया हुआ है |

हालांकि सुबह 10 बजे तक हल्की- फुल्की आवाजाही रही जिसे आईडी दिखाने और कारण बताने के बाद ही रवाना किया जा रहा है | लॉकडाउन के दौरान मेडिकल दुकाने, अस्पताल, नर्सिंग होम, बुक स्टाल, पेट्रोल पंप, गैस  एजेंसी  को  छूट दी गई है | पंजीकृत स्टेशनरी दुकानें सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक खुली रहेंगी | कन्टेनमेंट जोन के बैंक सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक खुले रहेंगे |

इसके अलावा सभी व्यापरिक दुकाने और सब्जी बाजार पूरी तरह बंद है | राशन दुकान खरीदने हितग्राहियों की भीड़ दुकानों में लगी हुई है| राशन दुकान सुबह 9 बजे से  शाम 5 बजे तक खुली रहेंगी |