लाल बगीचा वार्ड में नया मोटर पम्प 5 एचपी लगा कर एवं पाईप लाईन सुधार कर जल विभाग ने पानी समस्या का समाधान किया*

667

धमतरी । लाल बगीचा वार्ड में जल विभाग के पूर्व सभापति मीधू राम के घर के आसपास एवं रुखमणी गली और कामड़े गली एवं आसपास एरिया मे पानी की समस्या थी समस्या का समाधान करने वार्ड पार्षद बिसनलाल निषाद ने नगर निगम महापौर विजय देवांगन एवं अध्यक्ष(स्पीकर)अनुराग मसीह और जल विभाग के सभापति हाशमी से मुलाकात किया।


नगर निगम ने पानी समस्या की मांग को गम्भीरता से लिया और महापौर विजय देवांगन एवं अध्यक्ष(स्पीकर)अनुराग मसीह के निर्देश पर लाल बगीचा वार्ड में जल विभाग की टीम जल विभाग के सभापति हाशमी और लाल बगीचा वार्ड के पार्षद बिसनलाल निषाद के साथ वार्ड के गलियो मे घरो-घर पानी आ रहा है कि नही उसका निरिक्षण किये निरिक्षण के बाद नगर निगम जल विभाग द्वारा लाल बगीचा वार्ड में 5 एचपी का नया मोटर पम्प डाला गया और वार्ड मे कामड़े गली एवं रुखमणी गली मे जल विभाग के सभापति और पार्षद बिसनलाल निषाद की मौजूदगी मे जल विभाग के कर्मचारी गड्डा खोदकर पाईप लाईनो को सुधार कर एवं वाल लगाकर वार्ड की पानी की समस्या का समाधान किया गया जिससे प्रभावित क्षेत्रो में घरो-घर पानी पहुंचा जिस पर वार्ड पार्षद बिसनलाल निषाद और वार्ड वासियो ने नगर निगम के महापौर विजय देवांगन एवं अध्यक्ष(स्पीकर)अनुराग मसीह, आयुक्त आशीष टिकरिहा एवं जल विभाग के सभापति अवैश हाशमी और नगर निगम का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया।