धमतरी | जिले के निगम तथा नगर पंचायत क्षेत्रों में कोरोनावायरस संक्रमण के चैन को तोड़ने के लिए व्यापारिक तथा सामाजिक संगठनों के सलाह पर चल रहे लाँकडाऊन का बुधवार की रात अन्तिम दिवस पश्चात गुरुवार से सभी संस्थाने खुल जाएगी। उसके बाद की उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने के लिए विधायक रँजना डीपेन्द्र साहु ने अनेक सुझाव जिला प्रशासन को दिये है।
श्रीमती साहू ने कलेक्टर जे.पी. मौर्य को सोमवार को लिखे पत्र में कहा है कि लॉक डाउन के खुलते ही बाजार में काफी भीड़ होने की संभावना है, इसलिए कोरोना प्रोटोकॉल के अंतर्गत सामाजिक दूरी का पालन करने हेतु सख्ती बरती जाए, वही घर से बाहर निकलने वाले सभी लोगो के लिए मास्क का प्रयोग अनिवार्य करने बात कही है, साथ ही शहर क्षेत्र के सभी दुकानों , बाजारों को एकसाथ बंद करने हेतु एक ही समय निर्धारित किया जावें। सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों में आने वाले ग्राहकों को भी मास्क का प्रयोग करने की हिदायत दिए जाने का सुझाव प्रेषित किया है, साथ ही सभी जगह सेनेटाईजर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने की बात कही है। विधायक श्रीमती साहू ने प्रत्येक सार्वजनिक जगह पर नियमित रूप से सेनेटाइज करने के लिए नगर निगम प्रशासन को निर्देश दिए जाने का बात भी पत्र में उल्लेखित किया है। विधायक श्रीमती साहू ने आम जनता तथा नगर के सभी रह-वासियों से निवेदन किया है कि आप सभी अपने अपने परिवार के लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए सावधानी और सतर्कता बरतें, क्योंकि जान है तो जहान है। आने वाला समय हम सबके समक्ष और चुनौतियों को प्रबल रूप से खड़ा करने वाला है, इसलिए आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकले, रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने वाले सभी कार्यों को अपने दिनचर्या में शामिल करें।