रेडक्रास वालिटेंयर्स ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता का अलख जगा रहे है

493
कोरोना आपदा में रेडक्रास वालेंटियर सेवा कार्य में तत्पर
(राजेश रायचुरा) धमतरी- इंडियन रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा धमतरी के वालिंटेयर्स वर्तमान में चल रही विश्वव्यापीय कोरोना वायरस (कोविद-19) आपदा के चलते रेडक्रास अपने सात मूल सिद्वांतो के रथ पर सवार होकर कार्य कर रही है जिसका एक मात्र मकसद मानव कल्याण व
परोपकार है। रेडक्रास वालिटेयर का समाजकल्याण में अमूल्य योगदान है। मानवता, निष्पक्षता, तटस्थता,
स्वाधीनता, स्वैच्छिक सेवा, एकता व सार्वभौमिकता के सिद्वांतों की नींव पर रेडक्रास की इमारत खड़ी है। रेडक्राॅस अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री रजत बंसल के निर्देशन में रेडक्राॅस उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सी.ई.ओ. नम्रता गांधी, सी.एम.एच.ओ. एवं सचिव डाॅ. बी.के. तुर्रे के मार्गदर्शन में जिला संगठक श्री प्रदीप कुमार साहू के नेतृत्व में शहरी क्षेत्रो के अलावा ग्रामीण क्षेत्रो में लगातार कोरोना की रोकथाम व सुरक्षा सावधानी के लिए निरंतर जागरूक कर रहे है। इसी कड़ी में रेडक्रास ब्लाक काउसन्लर कुरूद खूबलाल साहू की टीम चूरण साहू, लिकेश साहू, लोमस साहू, कमलेश साहू, दानेश्वर साहू, कुरूद काॅलेज के
रेडक्रास प्रभारी प्रोफेसर हितनारायण टण्डन, प्रोफेसर कृपाराम साहू के द्वारा कुरूद बस स्टैण्ड राहगिरो, दर्रीपार, बगदेही, भेण्डरवानी, चिरपोटी, जुनवानी, रीवागहन, गुजरा, दरगहन एवं अन्य गांवो के मेडिकल स्टोर्स, दुध डेयरी, सहकारी बैंक, उचित मूल्य की दुकान में बिरला व्हाइट्स से गोला बनाकर सोशल डिस्टेंस का पालन करने जागरूक करते हुए ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को हैण्डवाश, सैनेटाईजर, मास्क व पाम्पलेट का वितरण कर रेडक्रास वालेंटियर जागरूकता का अलख जगा रहे है।