कोटवार ने की मुनादी
धमतरी |प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण का असर तीज त्योहारो पर पड़ा है |प्रदेश में लगातार कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है रक्षाबंधन पर कोरोना का प्रभाव देखा गया जिससे त्योहार फीका रहा | जिले में भी कोरोना पाजीटिव मरीज मिलने से हड़कंप मचा हुआ है | प्रशासन द्वारा काफी एहतियात बरती जा रही है | कोरोना का असर अब तीज पर्व पर भी देखा जा रहा है | जिले के कई गांवों में मुनादी करा दी गई है कि इस बार तीज पर्व पर कोई भी महिलाएं तीज पर्व मनाने अपने मायके नहीं जाएंगी |
इसी क्रम में रुद्री ग्राम पंचायत में आज सुबह कोटवार ने मुनादी कराई कि कोरोनासंक्रमण को देखते हुए पंचायत के निर्णय के अनुसार कोई भी महिलाएं तीज मनाने अपने मायके नहीं जाएगी। बहू तीज मनाने अपने मायके नही जायेगी और न ही कोई बेटी यह आएगी। पंचायत का निर्णय नही मानने पर कार्यवाही की जाएगी|इस सम्बन्ध में रुद्री सरपंच ने बताया कि ग्रामीणों की बैठक हुई जिसमे कोरोना बीमारी को देखते हुए तीजहारिनो के आने जाने पर प्रतिबन्ध लगाया गया है|