राष्ट्रीय खेल दिवस पर क्रिकेटर सजल सम्मानित  

557

धमतरी | राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर क्रिकेट और बेसबॉल में गोल्ड और सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाले  नगर के सजल शर्मा को सम्मानित किया गया| कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरद लोहाना, महापौर विजय देवांगन, पूर्व विधायक हर्षद मेहता, जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी ,जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशू चंद्राकर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव आनंद पवार, जिला खेल प्रकोष्ठ अध्यक्ष तरुण राय, डोमेश साहू, तपन चंद्राकर,  प्रमोद साहू , लक्ष्मीकांता साहू की उपस्थिति में मेजर ध्यानचंद की स्मृति में राष्ट्रीय खेल दिवस पर सम्मानित किया गया।


कांग्रेस कमेटी के आकाश गोलछा ने बताया कि सजल शर्मा जिले के एकमात्र ड्यूस बॉल क्रिकेट के ऐसे विकेटकीपर ओपनर बैट्समैन हैं , जिन्होंने एस.जी.एफ .आई. द्वारा आयोजित ड्यूस बॉल क्रिकेट के अंडर _14, अंडर-17, अंडर-19 तीनों ही फॉर्मेट /आयु वर्ग में छत्तीसगढ़ क्रिकेट के प्रथम प्लेइंग इलेवन टीम में चयनित, शामिल होकर धमतरी जिला और छत्तीसगढ़ प्रदेश को गौरवान्वित किया है। उन्होंने क्लास 5 से क्लास 12th तक   मेनो नाइट इंग्लिश सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पढ़ते हुए राज्य स्तरीय स्टेट क्रिकेट टीम मे चयनित होकर छत्तीसगढ़ राज्य के लिये गोल्ड तथा नेशनल लेवल पर सिल्वर मेडल प्राप्त किए । सजल शर्मा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा के पुत्र हैं । राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सजल शर्मा को सम्मानित किए जाने पर जिला ब्राह्मण समाज के प्रमुख जानकी प्रसाद शर्मा, नवल किशोर मिश्रा, भूपेंद्र मिश्रा, पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा, दीप शर्मा, विद्याशंकर दीवान, अशोक मिश्रा, शिवदत्त उपाध्याय , पं. हूमन प्रसाद शास्त्री , बालेंदु पांडेय, पीयूष पांडेय, विक्रांत शर्मा, हेमलता शर्मा, कृपा शंकर मिश्रा, राकेश दीवान , प्रेस क्लब अध्यक्ष मेघराज ठाकुर , वार्ड पार्षद मेयर इन काउंसिल रुपेश राजपूत , आलोक जाधव, धनाराम सोनी , एमआईसी सदस्य श्रीमती ज्योति वाल्मीकि, संजय डागोर, दाऊ बालाजी गुप्ता, ज्योतिष आचार्य अरुण सोनी, क्रीड़ा अधिकारी हरीश देवांगन, जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष शरद रणसिंह ,अजय बाबर, सकुश गुप्ता ने अपनी शुभकामनाएं दी है।