मगरलोड। ब्लाक के ग्राम राजपुर में आवारा कुत्तों ने तीन ग्रामीणों को काटकर घायल कर दिया| इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मगरलोड में भर्ती किया गया| उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई | मंगलवार की रात्रि तकरीबन 8 .30 बजे आवारा कुत्तों ने बस स्टैंड के पास बैठे ईश्वर निषाद पिता तिहारू निषाद उम्र 40 वर्ष को पीछे से आकर उनके दोनों पैर को काट कर लहुलुहान कर दिया । किसी तरह से उन्होंने कुत्तों से अपनी जान बचाई। इसी तरह घर जा रहे राजेश कंवर उम्र 27 वर्ष को कुत्ते ने उनके छाती को काट दिया। शीतला चौक पुराना पारा के पानी टँकी के पास पूनम ध्रुव पिता धिरसिंग ध्रुव उम्र 27 वर्ष के बाएं पैर को काट दिया। तीनों चोटिल ग्रामीणों को संजीवनी 108 वाहन से ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मगरलोड में भर्ती किया। डॉक्टरों ने ईलाज के बाद बुधवार को छुट्टी दे दी। कुत्तों के आतंक से ग्रामीण परेशान है । कुत्ते रोज किसी न किसी को अपना शिकार बना रहे है |