रत्नाबांधा में बारिश से गिरा गरीब का आशियाना

823

पंचायत  एवं शासन – प्रशासन से लगाई आर्थिक मदद की गुहार 

धमतरी| गत दिनों  हुई तेज बारिश से एक गरीब के आशियाना का एक हिस्सा अचानक ढह गया| इससे गरीब दंपत्ति बाल-बाल बचे.|इस तरह बारिश उनके उपर कहर बनकर टूटा| इससे अब उन्हे रहने एवं जीविकापार्जन की चिंता सताने लगी है| इसे लेकर उन्होने शासन-प्रशासन से आर्थिक मदद के लिए गुहार लगाई है| बारिश कई लोगो के लिए आफत बनकर आई| कुछ इसी तरह की आफत शहर सीमा से लगे ग्राम रत्नाबांधा के बिसेलाल निषाद के उपर भी बारिश की वजह से आई |बिसेलाल निषाद व उसकी पत्नी ललेश्वरी निषाद ने बताया कि गरीबी के चलते वे पंचवटी कालोनी के बाजू अटल आवास जाने के मार्ग में एक झोपड़ी नुमा कच्चे मकान में करीब तीस वर्षों से निवासरत है. जहां के चाय बेचकर जैसे-तैसे अपना गुजर बसर करते है. बारिश  से मकान का एक हिस्सा अचानक गिर गया. इससे वे बाल-बाल बचे. इसके बाद उनके उपर दुख का पहाड़ टूट गया| घर में रखे राशन सामान भींग गये| साथ ही घर में भी पानी भर गया| इस तरह बारिश उनके लिए कहर बनकर आई. अब उन्हें रहने एवं जीविकापार्जन की चिंता सताने लगी है| उन्होने बताया कि पूर्व में कई बार पंचायत में पीएम आवास एवं पेंशन के लिए आवेदन कर चुके है| लेकिन आज तक इस ओर कोई पहल नही हुई | इससे उनमें निराशा  है|  बिसेलाल निषाद ने पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने एवं शासन तथा प्रशासन से आर्थिक मदद के लिए गुहार लगाई है|

सरपंच शंकर नेताम एवं उपसरपंच प्रकाश यादव का कहना है कि बिसेलाल के मकान के एक हिस्से के गिरने की जानकारी मिली है. इसे लेकर पंचायत के माध्यम से जितनी मदद हो सके दी जाएगी. साथ ही उन्हे शासन-प्रशासन से भी सहायता दिलाने का प्रयास किया जाएगा|