रंजना ने कुरमातराई में लोक सांस्कृतिक कला मंच का उद्घाटन किया

469

धमतरी| विधायक रंजना डिपेंद्र साहू ग्राम पीपरछेड़ी एवं कुरमातराई में स्थापित भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना समारोह में शामिल हुई | विधायक ने ग्राम कुरमातराई में लोक सांस्कृतिक कला मंच का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ऐमन साहू अध्यक्ष ग्रामीण बस्ती समाज ने की ।

इस अवसर पर आमदी मंडल उपाध्यक्ष राकेश साहू, गौकरण साहू, ममता सिन्हा, सरपंच पवन साहू, उपसरपंच मनटोरिया बाई, बूथ अध्यक्ष दीनदयाल साहू, नोमेश्वर साहू, नीलम साहू, शेषनारायण साहू, जागरित राम साहू, डुमन साहू, पूर्णिमा साहू, राधा बाई ध्रुव, छबलुराम, मेषलाल साहू, कामता प्रसाद, दूश्यंत साहू, चिंता साहू, गेशलाल साहू, सुरति राम साहू, नारद साहू, पोखराज साहू, नुरसिंह साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे|