यातायात के जवानों ने भोजराज को गुमा बैग वापस लौटाया, पुलिस को दिया धन्यवाद 

603

धमतरी | पुलिस अधीक्षक बी. पी. राजभानु के कुशल नेतृत्व व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में धमतरी पुलिस अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपराध पर अंकुश लगाने लगातार अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही कर रही है। साथ ही मानवता व ईमानदारी का परिचय देते हुए समाज के मध्य मजबूत पुलिस विश्वसनीय पुलिस ध्येय वाक्य को और अधिक मजबूती प्रदान कर रही है। इसी क्रम में यातायात व्यवस्था हेतु सहायक उप निरीक्षक बोधन ध्रुव, आरक्षक चंद्रभूषण राजपूत, घनश्याम साहू ड्यूटीरत् थे| जिन्हें सड़क किनारे एक काले रंग का बैग गिरा हुआ मिला, जिसमें 5 एटीएम, 2 चेक बुक, 5 पासबुक, 5 आधार कार्ड, 2 पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, स्मार्ट कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ट्रेक्टर का RC बुक एवं 5000/- रु का 1 सेल्फ चेक था|

जवानों  ने इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों  को दी | बैग में मिले दस्तावेजों में लिखे नाम पता से बैग स्वामी भोजराम साहू पिता स्व0 सुखमन साहू निवासी ग्राम पचपेड़ी थाना भखारा जिला धमतरी का पता लगाकर मोबाइल नंबर प्राप्त किया तथा फोन से संपर्क कर बैग मिलने की जानकारी देकर बुलाकर बैग वापस लौटाया। भोजराज साहू ने अपना खोया हुआ बैग व उसमें रखे महत्वपूर्ण दस्तावेज, चेक बुक सहित मिलने पर यातायात पुलिस को धन्यवाद देते हुए कहा कि बैग में रखे उसके परिवार के महत्वपूर्ण दस्तावेज खो जाने व किसी गलत व्यक्ति के हाथ लग जाने से दुरुपयोग करने की आशंका से काफी परेशान था, किंतु धमतरी पुलिस ने उसके खोए हुए बैग को वापस लौटाकर उसकी समस्या का समाधान किया है, जिसके लिए उनकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है।