मौरीकला के पास ट्रक की चपेट में आने से  मां – बेटे की मौत

555
ramu rohra dhamtari

कुरुद । ग्राम मौरीकला के पास अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से मां – बेटे की मौत हो गई | घटना के बाद ट्रक चालक वहा से फरार हो गया । घटना की  सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुँची और आवश्यक कार्यवाही की।
ग्राम तर्री( राजिम)निवासी पंकज यादव अपनी माँ के साथ नारी की ओर से अपने गांव अपाचे बाइक क्रमांक सीजी 04 एमसी 1833 में सवार होकर जा रहे थे।

कुरुद राजिम मार्ग में मौरीकला मोड़ के पास नयापारा की ओर से धान भरकर कुरुद आ रही ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेए 4878 किसी को बचाने के चक्कर मे अनियंत्रित होकर पलट गई।  इसकी चपेट में बाइक सवार मां – बेटे आ गए। घटना की खबर पाते ही   ग्रामीण  दौड़ पड़े और पुलिस को इस घटना की जानकारी  दी |

टीआई गगन बाजपेयी, बिरेझर चौकी से एएसआई कमिलचन्द सोरी दलबल सहित मौके पर पहुंचे। माँ बेटे को नयापारा अस्पताल  लाया गया जहां गंभीर रूप से घायल मां-बेटे की मौत होने की खबर है। इधर ट्रक चालक फरार हो गया है ।वाहन को जप्त कर कार्यवाही कर रही है।