मोदी सरकार के कृषि विधेयक बिल के विरोध में तीनों विधानसभा से 65050 किसानों ने किया हस्ताक्षर: शरद लोहाना

436

धमतरी | मोदी सरकार के तीन काले कानूनों को निरस्त करने हेतु प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम द्वारा प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों को तीनों बिल का पुरजोर विरोध करते हुए तत्काल उक्त बिल को वापस लिए जाने के संबंध में राष्ट्रपति के नाम किसानों से हस्ताक्षर अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया था | जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना ने जिले के तीनों विधानसभा से 65050 हस्ताक्षर किसानों से करवाकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में जमा कराई | ज्ञात हो कि पूर्व में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा अध्यादेश लाकर तीन कृषि विधेयक बिल पास कराया गया है जिसका देश के विभिन्न राज्यों में पुरजोर विरोध हो रहा है। बिल का छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार द्वारा भी कड़ा विरोध किया जा रहा है | ऐसे में केंद्र सरकार के तीन कानून किसान उत्पादन व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) विधेयक 2020, किसान (सशक्तिकरण और संरक्षण) मूल्य आश्वासन कृषि सेवा विधेयक 2020, आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक 2020 के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम द्वारा उक्त बिल को काले कानून बताते हुए निरस्त करने हेतु धरना प्रदर्शन, आंदोलन का चरणबद्ध का आयोजन प्रदेशभर में किया गया| इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरद लोहाना द्वारा  जिले के तीनों विधानसभा में आंदोलन, धरना प्रदर्शन का आयोजन कर कृषि बिल का विरोध किया गया साथ ही उक्त बिल के विरोध में जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों जिला, ब्लाक, बूथ, स्तर के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर किसानों से उक्त बिल को विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें जिले से 65050 किसानों ने हस्ताक्षर कर इस बिल के विरोध में अपनी सहमति व्यक्त की जिसे राष्ट्रपति को प्रेषित करने हेतु प्रदेश कांग्रेस कमेटी में जमा कराया गया है।