मेटाडोर में लगी आग कोई जनहानि नही

120

धमतरी। केरेगांव नगरी रोड में बिस्कुट से भरे मेटाडोर में आग लग गई। आग से सामान और मेटाडोर पूरी तरह जल गया। धमतरी से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार केरेगांव थाना से लगभग 200 मीटर दूर मेटाडोर में अचानक आग लग गई मेटाडोर क्रमांक CG04 LL 7943 रायपुर से पारले बिस्कुट भरकर नगरी जा रही थी।। जिसमे अचानक आग की लपटें निकलने लगी   आग की लपटें मेटाडोर के चारों तरफ फैल गई। इस दौरान सड़क में दोनों तरफ ट्रैफिक बंद कर दिया गया। लोगों की भीड़ भी जमा हो गई थी। तत्काल इसकी सूचना धमतरी फायर ब्रिगेड को दी गई। टीम रवाना हुई पहुंचने तक लगभग सारा सामान और मेटाडोर जल चुका था। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि बिस्किट से भरे मेटाडोर में शॉट सर्किट से आग लग गई। ड्राइवर राजेश निषाद और कंडक्टर ने ले देकर जान बचाई किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। थोड़ी देर के लिए ट्रैफिक को बंद कर दिया गया था।